Top News Today, 05 June 2023: इधर हवाई किराए में इजाफे पर केंद्र-एयरलाइंस में चर्चा, उधर राजस्थान में प्रश्नपत्र लीक केस में कई जगह रेड

Top News Today, 05 June 2023: वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया और तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। जवानों ने रविवार रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर मानवरहित वायु यान देखा और उसके बाद उस पर गोलियां चलाईं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Top News Today, 05 June 2023: नागर विमानन मंत्रालय हवाई किराये में बढ़ोतरी से जुड़े मुद्दों पर सोमवार को एयरलाइंस के साथ चर्चा करेगा। सोमवार (पांच जून, 2023) को समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कर सकते हैं। किराए को विनियमित किया गया है और बैठक निगरानी के लिए है। दरअसल, हाल के हफ्तों में कुछ मार्गों पर किराया बहुत तेजी से बढ़ा है। खासतौर से संकटग्रस्त गो फर्स्ट का परिचालन तीन मई से निलंबित होने के बाद कुछ मार्गों पर हवाई किराये में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में धन शोधन की जांच के संबंध में राज्य में सोमवार को कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी को इस बाबत बताया कि राज्य की राजधानी जयपुर, बाड़मेर जिले और कुछ शहरों में कई स्थानों पर धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत छापे मारे गए।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर बालासोर रेल हादसे को लेकर जवाबदेही तय करने के किसी भी प्रयास को नाकाम करने और ध्यान भटकाने के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि इस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच कर सच्चाई सामने लाई जानी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में इस हादसे की सीबीआई जांच के फैसले के औचित्य पर भी सवाल खड़े किए और दावा किया कि यह एजेंसी अपराधिक मामलों की छानबीन के लिए बनी है तथा यह ऐसे मामले में तकनीकी, संस्थागत और राजनीतिक विफलता की जवाबदेही तय नहीं कर सकती। पढ़ें, आज दोपहर तक की बड़ी और अहम खबरें:

End Of Feed