Top News Today, 08 June 2023: बीजेपी को सता रही 2024 के चुनाव की चिंता- तेजस्वी का दावा, पढ़ें- दोपहर तक के बड़े समाचार

Top News Today, 07 June 2023: इस बीच, ओडिशा के बालासोर में दो जून 2023 को हुए रेल हादसे के के दौरान ट्रेन के भीतर का वीडियो गुरुवार (आठ जून, 2023) को सामने आया। कुछ टीवी चैनलों पर सामने आई इस क्लिप में बोगी में कुछ लोग सोते हुए दिख रहे थे, तभी दुर्घटना हुई और फिर चीख-पुकार और हंगामा मचने लगा था।

News @ 2PM 8 June 2023

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Top News Today, 08 June 2023: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी को 2024 के आम चुनाव की चिंता है। उन्हें अब समझ नहीं आ रहा कि चुनाव को लेकर क्या किया जाए। गुरुवार को उनकी यह टिप्पणी 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक पर आई बीजेपी की प्रतिक्रिया के बाद आई है। ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के जिन मृतकों के शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, उनकी पहचान के लिए रेलवे कृत्रिम मेधा संचालित वेबसाइट और सिम कार्ड की त्रिकोणन विधि का उपयोग कर रहा है।

इस बीच, मॉनसून भारत पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार (आठ जून, 2023) को केरल में मॉनसून के आगमन का ऐलान किया, जबकि उगाही और रिश्वत मामले में बंबई हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की अवधि 23 जून तक बढ़ा दी है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सीनियर नेता भिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा कोयला चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समक्ष पेश हुईं। पढ़ें, आज दोपहर तक की बड़ी और अहम खबरें:

बोले जयशंकर- अर्थव्यवस्था पर हम डाल रहे अहम असर, राहुल को 'आदतन आलोचक' बता यूं किया प्रहार

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि विश्व का बड़ा हिस्सा अब हमारे हिंदुस्तान को विकासशील भागीदार के तौर पर देखता है और हम लोग इकनॉमी पर अहम असर डाल रहे हैं। उन्होंने इसके साथ जोर देते हुए यह भी बताया कि भारत किसी के दबाव में नहीं आता है। ये बातें गुरुवार (आठ जून, 2023) को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नौ...पढ़ें, पूरी खबर।

मोदी के दौरे से पहले भारत-अमेरिका में अहम बैठक, इन मसलों की होगी रेग्युलर निगरानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा से पहले दोनों देशों ने कारोबार बढ़ाने को लेकर अहम वार्ता की है। इसके तहत पहली बार रणनीतिक व्यापार वार्ता शुरू की गई है। इसके तहत दोनों देश प्रमुख रुप से उभरती प्रौद्योगिकी(आईसीईटी) पर फोकस करने का फौसला किया है। इस रणनीतिक व्यापार वार्ता के...पढ़ें, पूरी खबर।

Sanjeev Jeeva के मारे जाने की खबर पाकर बेचैन हो उठा मुख्तार, रात भर बैरक में टहलता रहा

कृष्णानंद राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी संजीव जीवा की बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में वेस्ट यूपी के गैंगस्टर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों का कहना है कि जीवा की हत्या की खबर जैसे ही बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी तक पहुंची वह बेचैन हो गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह पूरी रात नहीं हो सका और अपनी बैरक...पढ़ें, पूरी खबर।

RBI ने नहीं किया रेपो रेट में बदलाव, जानिए अब आपको क्या करना है

आरबीआई (RBI) ने एक बार फिर से रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। 2023 में दूसरी बार लगातार रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार रखी गई है। अपनी जून बैठक में आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) समिति...पढ़ें, पूरी खबर।

'अध्यादेश' की चोट को सह न पाए केजरीवाल !, जो पहले नहीं थे पसंद उनके दर लगा रहे हैं चक्कर

दिल्ली का बॉस कौन, सीएम या लेफ्टिनेंट गवर्नर। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की गद्दी पर काबिज हुई। आप सरकार और एलजी के बीच टकराव की शुरुआत एलजी नजीब जंग से शुरू हुई और वर्तमान एलजी वी के सक्सेना(delhi lg v k saxena) के साथ चरम पर है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट की पांच...पढ़ें, पूरी खबर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited