Top News Today, 08 June 2023: बीजेपी को सता रही 2024 के चुनाव की चिंता- तेजस्वी का दावा, पढ़ें- दोपहर तक के बड़े समाचार

Top News Today, 07 June 2023: इस बीच, ओडिशा के बालासोर में दो जून 2023 को हुए रेल हादसे के के दौरान ट्रेन के भीतर का वीडियो गुरुवार (आठ जून, 2023) को सामने आया। कुछ टीवी चैनलों पर सामने आई इस क्लिप में बोगी में कुछ लोग सोते हुए दिख रहे थे, तभी दुर्घटना हुई और फिर चीख-पुकार और हंगामा मचने लगा था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Top News Today, 08 June 2023: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी को 2024 के आम चुनाव की चिंता है। उन्हें अब समझ नहीं आ रहा कि चुनाव को लेकर क्या किया जाए। गुरुवार को उनकी यह टिप्पणी 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक पर आई बीजेपी की प्रतिक्रिया के बाद आई है। ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के जिन मृतकों के शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, उनकी पहचान के लिए रेलवे कृत्रिम मेधा संचालित वेबसाइट और सिम कार्ड की त्रिकोणन विधि का उपयोग कर रहा है।

इस बीच, मॉनसून भारत पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार (आठ जून, 2023) को केरल में मॉनसून के आगमन का ऐलान किया, जबकि उगाही और रिश्वत मामले में बंबई हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की अवधि 23 जून तक बढ़ा दी है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सीनियर नेता भिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा कोयला चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समक्ष पेश हुईं। पढ़ें, आज दोपहर तक की बड़ी और अहम खबरें:

बोले जयशंकर- अर्थव्यवस्था पर हम डाल रहे अहम असर, राहुल को 'आदतन आलोचक' बता यूं किया प्रहार

End Of Feed