Top News Today, 10 April 2023: ये हैं शाम तक के बड़े समाचार, पढ़िए
Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 10 April 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में आपसे कई खबरें छूट जाती हैं, मगर टाइम्स नाउ नवभारत की इस पहल या आर्टिकल के जरिए आप शाम तक की सभी बड़ी और अहम खबरें एक जगह हासिल कर सकते हैं।
Top News Today, 10 April 2023: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
वहीं, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव वाले विधेयक को अपनी सहमति दे दी है, जिसे मार्च में राज्य विधानसभा द्वारा दूसरी बार पारित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने तमिलनाडु में ऑनलाइन जुआ निषेध और ऑनलाइन खेलों के नियमन विधेयक को मंजूरी दे दी है। राज्यपाल रवि की तरफ से पहले वापस किये जाने के बाद 23 मार्च को विधानसभा द्वारा विधेयक को फिर से पारित किया गया। वहीं, पंजाब के होशियारपुर से कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि पपलप्रीत को पंजाब पुलिस ने एक अभियान में गिरफ्तार किया जिसमें खुफिया ईकाई भी शामिल थी। पपलप्रीत को अमृतपाल का गुरु माना जाता है और वह कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। आइए, जानते हैं आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें:
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची बुधवार तक: बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि राज्य में 10 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पहली सूची मंगलवार या बुधवार को जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूची को अंतिम रूप देने में कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अधिक संभावना है कि पहली सूची मंगलवार या बुधवार को जारी कर दी जाएगी।’’ बोम्मई ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम जारी होने की संभावना थी, लेकिन चूंकि और अधिक चर्चा की जानी है, इसलिए यह मंगलवार या बुधवार को जारी की सकती है।
रूस से युद्ध के बीच भारत आईं यूक्रेन की उप-विदेश मंत्री, PM को लेकर कही यह बात
यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ( Emine Dzhaparova) सोमवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचीं। भारत पहुंचकर यूक्रेन (Ukraine) की उप विदेश मंत्री झापरोवा ने कहा- 'भारत को अपने ऊर्जा संसाधनों, सैन्य अनुबंधों और राजनीतिक बातचीत में विविधता लाने में व्यावहारिक होना चाहिए। पीएम मोदी की लोकतंत्र की नीतियां , संवाद और विविधता, 'युद्ध का कोई...पढ़ें, पूरी खबर।
झारखंड : जमशेदपुर में धार्मिक झंडे के ‘अपमान' को लेकर 50 लोग गिरफ्तार
झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हुई हिंसा के संबंध 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई है जहां रविवार शाम को दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी की टना हुई थी। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अभय सिंह समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
चुनाव कर्नाटक में और हंगामा राजस्थान में, पायलट के अनशन से पहले हरकत में कांग्रेस आलाकमान
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, लेकिन हंगामा राजस्थान कांग्रेस में मचा हुआ है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लड़ाई फिर एकबार उजागर हो गई है। इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट के उस बयान से नाराज चल रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं...पढ़ें, पूरी खबर।
कोवोवैक्स टीके को मिल सकती है ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर' के तौर पर मंजूरी
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, समझा जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स टीके को वयस्कों के लिए ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर’ खुराक के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर’ का अर्थ है कि किसी व्यक्ति ने विगत में कोई टीका लगवाया हो तो उसे बूस्टर खुराक के तौर पर किसी अन्य कंपनी का टीका लगाया जा सकता है। कीमत संभवत: 225 रुपये प्रति खुराक होगी।
'बिग बाजार' को खरीदने की मची होड़, रिलायंस समेत 49 कंपनियों ने लगाया दांव
कर्ज में डूबे फ्यूचर रिटेल लिमिटेड ने उन कंपनियों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने सॉल्यूशन प्लान पेश करके इसे खरीदने में रुचि दिखाई है। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस रिटेल भी शामिल है। बता दें कि फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत की कुछ सबसे लोकप्रिय रिटेल चेन...पढ़ें, पूरी खबर।
अतीक की पत्नी या परिवार के किसी भी सदस्य को निकाय चुनाव में मेयर का टिकट नहीं देगी बसपा
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन या उसके परिवार के किसी सदस्य को प्रयागराज से महापौर का टिकट नहीं देगी। मायावती ने पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, ''प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक की पत्नी (शाइस्ता) का नाम आते ही या उसके फरार होने से स्थिति बदल गयी है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्नी को और न ही उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य को मेयर का टिकट देगी।''
भारत के सबसे तेज विकास करने वाले राज्यों में गुजरात नंबर वन, दिल्ली से बहुत आगे निकला हरियाणा, देखें टॉप 10 सूची
भारत के सबसे तेज विकास दर हासिल करने वाले राज्यों की सूची सामने आ गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, गुजरात ने सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) के मामले में अपनी शीर्ष स्थिति बनाए रखी है। आंकड़ों से पता चलता है कि यह राज्य पिछले एक दशक से अधिक समय से पहले नंबर पर है। स्थिर मूल्य पर इसका जीएसडीपी 8.2 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2011-12 में राज्य का जीएसडीपी 6.16 लाख...पढ़ें, पूरी खबर।
महाराष्ट्र: अकोला स्थित मंदिर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने से सात लोगों की मौत, 23 अन्य घायल
महाराष्ट्र के अकोला जिले में तेज हवा और बारिश के कारण एक मंदिर परिसर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने से उसके नीचे खड़े सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि घटना रविवार को शाम करीब साढ़े सात बजे बालापुर तालुका के अंतर्गत पारस गांव में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर में हुई, जब लोग वहां ‘महा आरती’ के लिए एकत्रित हुए थे। राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना को लेकर दुख जताया और कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि प्रदान करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
आज की ताजा खबर 21 जनवरी 2025 LIVE Updates: ट्रंप ने अमेरिका को किया पेरिस जलवायु समझौते से बाहर, ताइवान में भूकंप के झटके
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited