Top News Today, 10 April 2023: ये हैं शाम तक के बड़े समाचार, पढ़िए

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 10 April 2023: भागदौड़ भरी जिंदगी में आपसे कई खबरें छूट जाती हैं, मगर टाइम्स नाउ नवभारत की इस पहल या आर्टिकल के जरिए आप शाम तक की सभी बड़ी और अहम खबरें एक जगह हासिल कर सकते हैं।

Top News Today, 10 April 2023: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Top News Today, 10 April 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद की ओर से लगाए गए इस ‘‘गंभीर आरोप’’ पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उनके ‘‘अवांछित कारोबारियों’’ से संबंध हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ ही सवाल किया कि क्या राहुल ‘‘भारत विरोधी व्यापारियों’’ के इशारे पर देश को ‘‘कमजोर’’ करने की कोशिश कर रहे हैं? प्रसाद ने आगे कहा- ये ‘अवांछित व्यापारी’ कौन हैं और उनके क्या हित हैं? क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के खिलाफ काम कर रहे हैं?’’

संबंधित खबरें

वहीं, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव वाले विधेयक को अपनी सहमति दे दी है, जिसे मार्च में राज्य विधानसभा द्वारा दूसरी बार पारित किया गया था। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने तमिलनाडु में ऑनलाइन जुआ निषेध और ऑनलाइन खेलों के नियमन विधेयक को मंजूरी दे दी है। राज्यपाल रवि की तरफ से पहले वापस किये जाने के बाद 23 मार्च को विधानसभा द्वारा विधेयक को फिर से पारित किया गया। वहीं, पंजाब के होशियारपुर से कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल के करीबी सहयोगी पपलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि पपलप्रीत को पंजाब पुलिस ने एक अभियान में गिरफ्तार किया जिसमें खुफिया ईकाई भी शामिल थी। पपलप्रीत को अमृतपाल का गुरु माना जाता है और वह कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। आइए, जानते हैं आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें:

संबंधित खबरें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची बुधवार तक: बोम्मई

संबंधित खबरें
End Of Feed