Top News Today, 14 May 2023: कर्नाटक में जीत के बाद CM के नाम पर कांग्रेस में उलझन, IPS प्रवीण सूद होंगे अगले CBI चीफ; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 14 May 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत तो मिल चुकी है, लेकिन सीएम के नाम पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है। वहीं कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआई के नए डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं। यूपी निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने भाजपा सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं।

आज शाम की बड़ी खबरें

Top News Today, 14 May 2023: कर्नाटक की सीएम कौन? इस पर जीत के बाद भी कांग्रेस अभी तक फैसला नहीं कर पाई है। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच इस पद के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यूपी नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर असंतोष जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने धांधली से अधिकतर सीट जाती हैं। मोचा चक्रवात तेजी से भारत की तरफ आ रहा है। यह चक्रवात पश्चिम बंगाल और पूर्वात्तर राज्यों में तबाही मचा सकता है। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

CBI Director: कर्नाटक के वर्तमान डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद को रविवार को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया। सुबोध कुमार जायसवाल कार्यकाल पूरा होने के बाद सूद सीबीआई चीफ का कार्यभार संभालेंगे।

शनिवार को दोपहर तक यह साफ हो चुका था कि कर्नाटक की जनता ने छप्पर फाड़कर कांग्रेस को वोट दिया है। सीटों की संख्या इशारा कर रही थी कि अब कांग्रेस के विजय रथ को रोक पाने की कुवत बीजेपी या जेडीएस में नहीं हैं। देर शाम तक जब पूरे नतीजे घोषित किए गए तो कांग्रेस के 136 निर्वाचित विधायकों के बेंगलुरु पहुंचने का दौरा शुरू हो गया। दरअसल मामला सिर्फ जीत तक ही सीमित नहीं है। फैसला इस बात का भी होना है कि सीएम कौन। इस समय कर्नाटक में सीएम (who will be karanataka cm)पद के लिए दो दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार हैं।

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Corporation Election Result) में बीजेपी सभी 17 नगर निगमों के मेयर पद पर एकतरफा जीत हासिल की है। नगर पालिका परिषदों में 2017 के मुकाबले दोगुना से अधिक सीटें जीतीं। 545 नगर पंचायतों में 545 सीटों पर कब्जा किया। यूपी नगर निकाय चुनावों के परिणामों पर असंतोष जाहिर करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने धांधली से अधिकतर सीट जाती हैं।

End Of Feed