Top News Today 16 June 2023: नेहरू मेमोरियल का बदला नाम, दिल्ली में भी दिखा चक्रवात बिपरजॉय का असर, पढ़ें आज शाम तक की अहम खबरें
Top News Today 16 June 2023: मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदल दिया है। चक्रवात बिपरजॉय दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच गया है। पंचायत चुनाव हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने सीपीएम और बीजेपी पर निशाना साधा है। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी खबरें।
पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Top News Today 16 June 2023: मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदलने का फैसला किया है। मोदी सरकार ने नए नाम की घोषणा भी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को धार देने के लिए गुरु मंत्र देंगे। पार्टी के 3000 नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। बारिश पर चक्रवात बिपरजॉय का भी असर होने की संभावना जताई गई है। बंगाल हिंसा पर सीएम ममता बनर्जी ने सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना सादा। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें-
मोदी सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदलने का फैसला किया है। मोदी सरकार ने नए नाम की घोषणा भी कर दी है। मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस भड़की दिख रही है। उसने इस मामले पर सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है और इसे बदले की राजनीति करार दिया है।
अब मोदी सरकार ने बदला नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम, जानिए क्या होगी नई पहचान; कांग्रेस भड़की
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। इससे प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिली। वैसे मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए बारिश का अनुमान जताया था। आज की बारिश पर चक्रवात बिपरजॉय का भी असर हो सकता है।
दिल्ली-NCR पर चक्रवात बिपरजॉय का असर! झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल में पार्टी के बड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को धार देने के लिए पीएम गुरु मंत्र देंगे। पार्टी के चयनित 3000 मंडल स्तर के नेताओं को पीएम जीत का मंत्र देंगे।
पांच चुनावी राज्यों में तैनात होंगे मोदी के दूत, 27 जून को 3000 नेताओं को PM देंगे जीत का मंत्र
पश्चिम बंगाल में अगले महीने होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद हिंसा और आगजनी में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि आज बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि सीपीआई (एम) के शासन के दौरान यह कैसा था?
बंगाल पंचायत चुनाव: शांति की बात करने वाले बताएं CPM का शासन कैसा था? हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी
भारतीय जनता पार्टी ने हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि बंगाल में पहले की सरकार ने इसी तरह की हिंसा का सहारा लिया था।
बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा, BJP बोली-वाम दल का हश्र न भूलें ममता
किसी देश की तरक्की की पहली पहचान उस देश की सड़कें होती हैं। बेहतरीन सड़कों से न सिर्फ नागरिकों को आवागमन में आसानी होती है, बल्कि वाहनों से सामान की आवाजाही भी बेहतर होती है। ये सीधे अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है। बेहतर सड़कों के बिना आर्थिक तरक्की संभव नहीं है। इसी के मद्देनजर पिछले कुछ वर्षों में देश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाया जा रहा है।
देश में बने रहे ये 5 बड़े एक्सप्रेस-वे, शुरू होते ही बदल देंगे भारत की किस्मत
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने रामचरित मानस पर अजब बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। दानापुर से आरजेडी विधायक यादव ने कहा कि रामचरित मानस किसी मस्जिद में लिखी गई थी। दिलचस्प बात यह है कि आरजेडी की प्रमुख सहयोगी जद (यू) ने खुद को विवादास्पद टिप्पणी से अलग कर लिया है। राजद विधायक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, मस्जिद में बैठकर रामचरितमानस लिखा गया, तो हिंदुत्व खतरे में नहीं था? यादव यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि अगर आपको हिंदुत्व का हिस्सा बनना है तो सभी मुसलमानों को पार्टी से निकाल दें।
RJD विधायक के अजब बोल, कहा- किसी मस्जिद में लिखी गई थी रामचरित मानस, छिड़ा विवाद
फिल्म आदिपुरुष को लेकर नेपाल में विवाद पनप गया है। वहां के काठमांडू में महापौर बालेंद्र शाह ने महाकाव्य रामायण पर बनी फिल्म “आदिपुरुष” से संवाद का एक हिस्सा न हटाने तक नेपाल की राजधानी में हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर बैन लगाने की गुरुवार (15 जून, 2023) को घोषणा की। हालांकि, महापौर ने बदलाव करने के लिए तीन दिन का समय दिया है।
Adipurush पर नेपाल में बवाल: इस लाइन पर भड़के महापौर, मेकर्स को हटाना पड़ा हिस्सा तब हो पाई रिलीज
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया अदालत का फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited