Top News Today, 17 June 2023: भाजपा के साथ जाने को तैयार राजभर, तमिलनाडु में BJP और DMK के बीच 'जंग'; पढ़ें प्रमुख समाचार

Top News Today, 17 June 2023: उत्तरी सिक्किम जिले के लाचेन और लाचुंग इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण 2400 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं, जिनमें कॉलेज के 60 छात्र भी शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 17 June 2023: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर इसके लिए तैयार दिख रहे हैं। खबर है कि राजभर ने इस सिलसिले में सीएम योगी से मुलाकात भी की है। तमिलनाडु में बीजेपी और डीएमके के बीच जंग छिड़ी दिख रही है। डीएमके अपने नेताओं के खिलाफ हो रहे ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोल रही तो वहीं बीजेपी अपने नेताओं को लेकर डीएमके पर आरोप लगा रही है। सिक्किम में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सैकडों पर्यटक यहां फंस गए हैं। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तस्वीर अब साफ होती दिख रहा है। विपक्ष जहां आपस में ही उलझा हुआ है, वहीं बीजेपी (BJP) अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी है। यूपी में सपा और कांग्रेस भले ही साथ आने के लिए अभी तैयार नहीं दिख रहे हों, लेकिन विधानसभा चुनाव में अखिलेश के साथ देने वाले सुभसपा प्रमुख ओपी राजभर अब फिर से बीजेपी के साथ जाने की तैयारी करते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसी क्रम में ओपी राजभर ने सीएम योगी से मुलाकात की भी की है और गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।

तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के बाद डीएमके और बीजेपी आमने सामने हैं। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि जिस शख्स के खिलाफ एम के स्टालिन बयान देते रहते थे। जिस शख्स को सजा दिलाने की बात किया करते थे वो उनकी नजरों में पाकसाफ है। इन सबके बीच तमिलनाडु साइबर पुलिस ने बीजेपी के महासचिव एसजी सूर्या को गिरफ्तार किया है। बीजेपी के राज्य सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। उनकी एकमात्र गलती कम्युनिस्टों, डीएमके के सहयोगियों के बुरे दोहरे मानकों को उजागर करना था। ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रोकेंगी और हम असहज सच्चाई के वाहक बने रहेंगे। शुक्रवार को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन सत्र अदालत द्वारा एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य के मंत्री सेंथिल बालाजी को 23 जून, 2023 तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजे जाने के बाद गिरफ्तारी हुई है।

गंगटोक: उत्तरी सिक्किम जिले के लाचेन और लाचुंग इलाके में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण 2400 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं, जिनमें कॉलेज के 60 छात्र भी शामिल हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिला प्रशासन ने 2,464 फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए 19 बसों और 70 छोटे वाहनों को लगाया है। उन्होंने कहा कि अब तक 123 पर्यटकों को लेकर तीन बसें और दो अन्य वाहन राज्य की राजधानी गंगटोक के लिए रवाना हो चुके हैं।

End Of Feed