Top News Today, 18 June 2023: राजस्थान में बिपरजॉय से तबाही, मालदा-किउल इंटरसिटी में लगी आग, केसीआर पर बरसे शरद पवार; पढ़ें प्रमुख समाचार

Top News Today, 18 June 2023: पूरा भारत दिनों गर्मी की चपेट में हैं। देश के कई राज्य सूखे की स्थित से सामना कर रहा है। खासकर उत्तर भारत के राज्य बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक छापे के दौरान ब्रिटेन के पीएम ऋृषि सुनक खुद बुलेट प्रुफ जैकट पहनकर छापा मारने पहुंच गए

top news, News today

पढ़ें आज की ताजा खबर

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Top News Today, 18 June 2023: गुजरात के बाद राजस्थान में बिपरजॉय तबाही मचा रहा है। कई इलाकों में जमकर आंधी और बारिश हुई है। कई गांवों में बिजली गुल हो गई है। गुजरात में बिपरजॉय के गुजर जाने के बाद वहां स्थिति सामान्य होने लगी है। ममता बनर्जी और केजरीवाल के बाद अब विपक्षी एकता से केसीआर आउट होते दिख रहे हैं। कांग्रेस के बाद अब शरद पवार ने केसीआर पर हमला बोला है। बिहार के भागलपुर के पास सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लग गई। जिसकी वजह से स्टेशन पर धुआं फैल गया। आरपीएफ के जवानों ने आग पर काबू पाया। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Opposition Unity: विपक्ष के कुनबे में जिस तरह से इन दिनों कलह मची है, उससे साफ है कि बीजेपी काफी खुश और सकून में होगी। जो विपक्ष राहुल गांधी की सजा और कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट होता दिख रहा था, वो अब लगभग टूट चुका है। आप और टीएमसी के बाद अब केसीआर की भी विपक्षी एकता वाली गठबंधन में शायद एंट्री बंद हो गई है। केसीआर पर कांग्रेस पहले से ही भरोसा नहीं कर पा रही थी, अब शरद पवार ने भी तेलंगाना सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस पर निशाना साध दिया है। पवार ने केसीआर पर जमकर हमला बोला है।

विपक्षी एकता से ममता-केजरीवाल के बाद अब केसीआर 'OUT'? तेलंगाना CM पर बरसे शरद पवार, कांग्रेस भी है खिलाफ

Cyclone Biparjoy: अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान में कहर बरपा रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में तबाही मचा रहा है। पाली में लगातार हो रही बारिश से जलभराव की समस्या हो गई है। वहीं कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे में बारिश की चेतावनी जारी की है।

Cyclone Biparjoy: राजस्थान में तूफान बिपरजॉय से भारी तबाही, सड़कें बनीं तलाब,मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

UK PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में ऋषि सुनक बुलेट प्रुफ जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं। उनके साथ हथियार बंद पुलिस भी मौजूद है। कहा जा रहा है कि ये फोटो तब की जब अधिकारियों के साथ वो खुद ऐसे लोगों के खिलाफ छापा मारने उतरे थे, जो ब्रिटेन में गैर कानूनी तरीके (Illegal immigrant) से रह रहे हैं।

जब बुलेट प्रुफ जैकट पहन खुद छापा मारने पहुंच गए ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, 20 देशों के 105 लोग हुए गिरफ्तार

भागलपुर: बिहार में भागलपुर से पास सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस (Malda-Kiul Intercity Express) के वैगन में आग लगने के बाद स्टेशन पर धुआं फैल गया। डिब्बों से निकल लोग भगाने लगे। RPF के जवानों ने आग पर काबू पाया। मालदा इंटरसिटी ट्रेन के डिब्बे नंबर 1934 27 C आग लगने से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक-शू में आग लगी थी। आरपीएफ एक्शन में आ गई। आग पर काबू पाने के लिए ट्रेन की 20 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर मालदा-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगी आग, स्टेशन पर फैला धुआं, मची अफरातफरी, देखें VIDEO

सहारनपुर (Saharanpur ) के माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल ( MLC Haji Iqbal Haji Iqbal) पर प्रशासन का हंटर चलने वाला है, सहारनपुर प्रशासन ने माफिया के खिलाफ सख्त तेवर अपना लिए हैं और उसपर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है गौर हो कि हाजी इकबाल पर 1 लाख रुपये का इनाम है और वह भगोड़ा भी घोषित हो चुका है इसी क्रम में उसपर कार्रवाई की जा रही है।

BSP के पूर्व MLC 1 लाख के इनामी हाजी इकबाल की 506 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, हो चुका है भगोड़ा घोषित-Video

इस समय दुनिया भर में कर्मचारियों पर छंटनी का खतरा मंडरा रहा है। टेक्नोलॉजी सेक्टर में इस साल वैश्विक स्तर पर बहुत से लोगों की नौकरी गई है और बहुत से लोगों की जाने वाली है। अमेजन (Amazon), विप्रो (Wipro), गूगल (Google) और मेटा (Meta) छंटनी करने वाली कंपनियों में शामिल हैं। इस बीच गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की ताजा रिपोर्ट ने और चिंता बढ़ा दी है, जिसके मुताबिक आने वाले समय में दुनिया भर में 30 करोड़ नौकरियां खत्म हो जाएंगी। आगे जानिए क्या है पूरा मामला।

न्यूक्लियर बम से कम नहीं है ChaGPT, इसके धमाके में उड़ने वाली हैं 30 करोड़ नौकरियां !

इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व विशेष निदेशक ने ए एस दुलत ने कहा है कि कश्मीर में अलगाववाद की अब मौत हो चुकी है। उन्हें महसूस होता है कि घाटी में मुख्यधारा के राजनीतिक दलों के साथ बातचीत शुरू करने की आवश्यकता है।

कश्मीर में अलगाववाद की हो चुकी है मौत, अब संवाद की जरूरत, पूर्व जासूस ने कही बड़ी बात

लखनऊ में आयोजित 'टुगेदर वी कैन राइज' कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि जिस दिन इस देश के नेता ना कहना सीख जाएंगे और ब्यूरोक्रेट्स हां कहना सीख जाएंगे, उस दिन इस देश का कल्याण हो जाएगा। राजनीतिज्ञ हर बात के लिए हां कह रहे हैं, यहां तक कि उन चीजों के लिए भी जो वे नहीं कर सकते हैं, इससे जनता का राजनेताओं पर से विश्वास उठ रहा है और भारत की राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा हो रहा है। कथनी और करनी में फर्क नहीं होना चाहिए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत गणित से प्रोफेसर की तरह मैथमेटिक्स एक सूत्र a+b के हो स्कॉयर से की।

राजनाथ सिंह ने समझाया देश की तरक्की का गणित, बोले- नेता 'न' कहना, ब्यूरोक्रेट्स 'हां' कहना सीखें

Weather Update: देश भर में गर्मी का प्रकोप जारी है। खासकर के उत्तर भारत में गर्मी ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तापमान सातवें आसमान पर है। बिहार में तो हीटवेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पटना में 43 डिग्री, गया में 44 डिग्री और औरंगाबाद में भी 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। IMD वैज्ञानिक के वैज्ञानिक ने कहा कि बिहार में अगले 5 दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है।

Weather Update: भारत के कई राज्यों में लू का अलर्ट, बिहार में तापमान 43 के पार, IMD ने की अगले 5 दिन की ये भविष्यवाणी

Indonesia Open: भारत की बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इंडोनेशिया ओपन के पुरुष डबल्स के खिताबी मुकाबले में सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी ने हुआ। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मलेशियाई जोड़ी को लगातार गेम में 21-17, 21-18 शिकस्त दी और खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में यह खिताबी जीतने वाली पहले भारतीय पुरुष जोड़ी भी बन गई।

Indonesia Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फिर रचा इतिहास, इस देश की जोड़ी को हराकर बने चैम्पियन

Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष को भले ही बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त ओपनिंग मिली हो, मगर इसे बड़े स्तर पर आलोचना का सामना भी करना पड़ा। हिंदू संगठनों के बाद सियासी दलों ने इस फिल्मों को लेकर अपना आपत्ति जताई है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने फिल्म की भाषा को ‘टपोरी’ वाली करार दिया। उन्होंने कहा कि यह लोगों की भावनाओं को आहत करती है।

Adipurush को लेकर भड़के सियासी दलः बोले- भाषा ‘टपोरी’, संवाद ‘सड़क छाप’ और हनुमान दिखा दिए गए ‘एंग्री बर्ड’ जैसे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited