Top News Today, 19 June 2023: अगले तीन दिनों में पूर्वी भारत में दस्तक दे सकता है मानसून, जारी है Adipurush को लेकर विवाद; पढ़ें प्रमुख समाचार
Top News Today, 19 June 2023: देश में मौसम से यू-टर्न ने विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है। कहीं भारी बारिश और भूस्खलन हो रहा है तो कहीं गर्मी और लू से लोगों की मौत रही है वहीं आईपीएस रवि सिन्हा (IPS Ravi Sinha) को रॉ का नया चीफ नियुक्त किया गया है।
आज की बड़ी और अहम खबरें
Top News Today, 19 June 2023: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच रूस ने अपने परमाणु हथियारों को बेलारूस में तैनात कर दिया है। इसकी पुष्टि खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा की गई है। सिख फॉर जस्टिस के नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह भारत में कई मामलों में वांछित था। भारत सरकार ने कनाडा से उसके प्रत्यपर्ण की मांग की थी वहीं काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी Hindi Films बैन हो गई है, पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
भले ही दिल्ली-एनसीआर सहित राजस्थान में इन दिनों बारिश हो रही हो, लेकिन ये मानसून की बारिश नहीं है। दिल्ली-राजस्थान में तूफान बिपरजॉय का असर दिख रहा है। यूपी-बिहार सहित पूरे देश को अभी भी मानसून की बारिश का इंतजार है। यहां इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में जाने और दक्षिण प्रायद्वीप के अतिरिक्त क्षेत्रों को कवर करने का अनुमान है।
अगले तीन दिनों में पूर्वी भारत में दस्तक दे सकता है मानसून, IMD का पूर्वानुमान
New Raw Chief: आईपीएस रवि सिन्हा (IPS Ravi Sinha) को रॉ का नया चीफ नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को भारत भारत सरकार ने नया रॉ चीफ बनाने का फैसला किया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि रवि सिन्हा 30 जून को, सामंत गोयल की जगह लेंगे। रवि सिन्हा का कार्यकाल दो साल का होगा।
New Raw Chief: IPS रवि सिन्हा बने नए रॉ चीफ, सामंत गोयल की लेंगे जगह
गांधी शांति पुरस्कार मिलने पर कांग्रेस द्वारा आलोचना किए जाने के बाद गीता प्रेस ने नकद राशि लेने से इंकार कर दिया है। गीता प्रेस के प्रबंधक लाल मणि तिवारी ने सोमवार को कहा कि वह सरकार की तरफ से पुरस्कार स्वरूप मिलने वाले एक करोड़ रुपए की नकद धनराशि नहीं स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस सम्मान स्वरूप केवल प्रशस्ति पत्र एवं पट्टिका स्वीकार करेगा।
Gita Press: कांग्रेस की आलोचना के बाद गीता प्रेस का बड़ा फैसला, 1 करोड़ रुपए नकद पुरस्कार नहीं लेगा
सिख फॉर जस्टिस के नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह भारत में कई मामलों में वांछित था। भारत सरकार ने कनाडा से उसके प्रत्यपर्ण की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, कनाडा के सरी में गुरुद्वारा साहिब में हुई गोलीबारी में निज्जर की मौत हुई है। नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी (NIA)ने उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।
Sikh for Justice नेता हरदीप निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या, खालिस्तान आंदोलन को दे रहा था हवा
मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा, डायलॉग राइटर ने बताया था जान को खतरा Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर ने अपनी शिकायत में लिखा था कि कुछ लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर धमकी दी है। एक धमकी उनको किसी ने ईमेल के जरिए भी दी है। मनोज ने यह सारी जानकारी मुंबई पुलिस को दी थी।
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच रूस ने अपने परमाणु हथियारों को बेलारूस में तैनात कर दिया है। इसकी पुष्टि खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा की गई है। द हिल के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि मास्को ने बेलारूस को परमाणु हथियारों का अपना पहला बैच भेजा दिया है। उन्होंने, सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि बाकी परमाणु हथियार गर्मियों के अंत तक डिलीवर कर दिए जाने चाहिए।
Controversy in Nepal: काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने रविवार को कहा था कि शहर में किसी भी हिंदी फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक कि "आदिपुरुष" में "जानकी भारत की एक बेटी है" संवाद को न केवल नेपाल में बल्कि भारत में भी हटा दिया जाता है।
Adipurush से क्यों खफा है Nepal? काठमांडू के बाद अब पोखरा में भी Hindi Films बैन
2000 रुपये के नोट वापसी के ऐलान को आज (19 जून) एक महीने हो गए हैं। इस एक महीने के दौरान लोगों ने या तो बैंक के 2000 के नोट जमा कराएं हैं या फिर उन्हें एक्सचेंज कराया। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा 8 जून को दिए गए बयान के अनुसार, बैंकों को पास सर्कुलेशन में मौजूद 2000 के नोट में से आधे वापस आ गए थे। दास के अनुसार 1,80,000 करोड़ के नोट बैंकों में वापस आ गए थे। यही नहीं एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि 75 फीसदी लोग 2000 के नोट अपने बैंक खाते में जमा कर रहे हैं। और केवल 25 फीसदी ही ऐसे लोग नोट एक्सचेंज कर रहे हैं।
2000 नोट की विदाई दे जाएगी ये फायदे, SBI ने कर ली बड़ी पड़ताल, इनके पास आ रहा है सबसे ज्यादा कैश
बालासोर ट्रेन दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के लिए आगे आई भारतीय फुटबॉल टीम भारतीय फुटबॉल टीम ने एक कमाल की मिसाल पेश की। उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने के बाद ऐसा काम किया है जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने ओडिशा सरकार द्वारा मिले नकद पुरस्कार का एक हिस्सा राज्य में हाल में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के ‘राहत और पुनर्वास’ के लिए देने का फैसला किया।
बालासोर ट्रेन दुर्घटना में पीड़ित परिवारों के लिए आगे आई भारतीय फुटबॉल टीम
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया अदालत का फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited