Top News Today, 2 June 2023: मणिपुर में अमित शाह की अपील पर 140 हथियार सरेंडर, कांग्रेस की गारंटियों पर कर्नाटक में सिद्धारमैया का बड़ा ऐलान; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 2 June 2023: टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीश महल खुलासे मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस में फाइल गायब होने से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अगले तीन-चार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगी।

top news, today news, evening news hindi

आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Top News Today, 2 June 2023: मणिपुर में हिंसा की घटनाओं में कमी आती दिख रही है। गृहमंत्री अमित शाह के ऐलान के बाद बागियों ने 140 अत्याधुनिक हथियारों को सरेंडर कर दिया है। दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और उनसे अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा। कर्नाटक में कांग्रेस ने जो वादा किया था, वो पूरा करने में जुट गई है। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले वहां की जनता को पांच गारंटी दी थी। जिसे पूरा करने का ऐलान सीएम सिद्धारमैया ने कर दिया है। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में शांति बहाली की कोशिशों का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। राज्य में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डेरा डाले हुए हैं। इस बीच खबर है कि उनकी अपील के 24 घंटे बाद उग्रवादियों ने हथियार सरेंडर करना शुरू कर दिए हैं। मणिपुर पुलिस का कहना है कि उनकी अपील के बाद 140 हथियार सरेंडर किए गए हैं, जिसमें कुछ हथियार काफी खतरनाक हैं। इन हथियारों में SLR 29, Carbine, AK, INSAS Rifle, INSAS LMG, .303 Rifle, 9mm pistol, .32 pistol, M16 rifle, smoke gun Tear gas, देशी पिस्टल, स्टन गन, मॉडिफाइड राइफल, जेवीपी और ग्रैनेड लॉचर शामिल हैं।

मणिपुर में काम आई अमित शाह की अपील, 24 घंटे के अंदर बागियों ने किए 140 हथियार सरेंडर

Delhi Transfer Posting Matter: दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रांची जाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत मुलाकात की और उनसे अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा। गौर हो कि अध्यादेश को कानून बनाने के लिए छह महीने के भीतर संसद के दोनों सदनों से पास करना होता है। राज्यसभा में विपक्ष मजबूत है। अगर सभी विपक्षी दलों के सांसदों के वोट विरोध में पड़े तो सरकार का यह अध्यादेश पास नहीं हो पाएगा।

दिल्ली ट्रांसफर पोस्टिंग मामला: अध्यादेश के खिलाफ समर्थन के लिए हेमंत सोरेन से मिले केजरीवाल, जानिए क्या हुई बात

Congress Guarantee Card: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस ने जो वादा किया था, वो पूरा करने में जुट गई है। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले वहां की जनता को पांच गारंटी दी थी। जिसपर अब सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने शुक्रवार को मीटिंग के बाद ऐलान किया कि पांचों गारंटी इसी वित्त वर्ष में पूरे होंगे। मुफ्त बिजली वाली गारंटी एक जुलाई से शुरू हो जाएगी।

कर्नाटक में कांग्रेस की 5 गारंटी पर CM सिद्धारमैया का बड़ा ऐलान, 1 जुलाई से मिलेगी मुफ्त बिजली, बाकी भी इसी साल होंगे पूरे

India Economic Conclave 2023: इंडिया इकॉनोमिक कॉन्क्लेव (India Economic Conclave) के मंच पर सड़क परिवहन एवं उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने देश के विकास के लिए तैयार किए गए भविष्य के प्लानों को सिलसिलेवार तरीके से रखा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैसे आने वाले कुछ महीनों में सड़कों पर से बैरियर खत्म कर दिए जाएंगे और टोल कैलकुलेशन बहुत ही आधुनिक तरीके से होगा। भविष्य में टोल टैक्स जीपीएस और कैमरों के जरिए कैलकुलेट होगा।

IEC 2023: जल्द ही GPS और कैमरे से कैलकुलेट होगा टोल, बैरियर मुक्त होंगी सड़कें- इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बोले वीके सिंह

Operation Sheesh Mahal: टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीश महल खुलासे मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस में फाइल गायब होने से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें, विजिलेंस सचिव ने शीशमहल की फाइलें गायब होने का आरोप लगाया है और इस मामले केस भी दर्ज करवाया है।

Operation Sheesh Mahal मामले में बड़ा अपडेट, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अगले तीन-चार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर देगी।उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास सत्तारूढ़ पार्टी को हराने के लिए आवश्यक मूलभूत चीजें हैं और भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा भाजपा का समर्थन नहीं करता।

अगले दो से तीन विधानसभा चुनाव में जीतेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने बताई BJP की हार की बड़ी वजह

Bahubali Mukhtar Ansari News: बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर एक अलग ही खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी जो उत्तर प्रदेश की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद है उसने कोर्ट से अजीबोगरीब गुहार लगाई है, बताते हैं कि मुख्तार ने जज से मांग की है कि उसे फल, खाने पीने का सामान, फल, कुरकुरे और बिस्किट चाहिए, क्योंकि उसका कहना है कि वो जेल की रोटियां तोड़कर परेशान हो चुका है, बताते हैं कि उसकी ऐसी मांग सुनकर जज भी हंस दिए।

'मी लॉर्ड! फल, कुरकुरे और बिस्किट भिजवा दीजिए, जेल की रोटियां तोड़कर हो गया हूं परेशान', मुख्तार अंसारी की ये कैसी डिमांड

अयोध्या जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को राम कथा पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (अयोध्या) एस पी गौतम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Brij Bhushan: अयोध्या में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का बुलाया गया 'संत सम्मेलन' रद्द, प्रशासन ने नहीं दी इजाजत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (03 जून 2023) को गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Mumbai-Goa Vande Bharat: तीन जून को PM दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए किराया, टाइमिंग और स्टॉपेज

दुनिया में कई कप्तान आए और गए लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कोई जोड़ नहीं है। इस कप्तान ने अपने जीवन को जिस तरह बदला, फिर क्रिकेट की दुनिया में जिन सफलताओं को हासिल किया, वो सब दिखाता है कि माही जैसा कोई नहीं। लेकिन उनके पूरे करियर में उनकी एक बात ने लोगों का खूब दिल जीता और वो था मैदान में मजबूती से खड़े रहना, अपनी भावनाओं का खुद पर हावी ना होने देना, सफल होने के बाद तुरंत खुद को उससे अलग कर लेना, और इन्हीं सब के बीच एक पहलू ये भी था कि तमाम उतार-चढ़ाव के बीच कभी उनको भावुक होते नहीं देखा गया। पर इस बार ना जाने क्या हुआ कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) का खिताब जीतने पर वो बहुत भावुक हो गए।

MS Dhoni: क्या आपने धोनी को इमोशनल होते देखा है? अब खूब वायरल हो रहा है ये पूरा वीडियो

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। उनके समर्थन में शुक्रवार को 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने समर्थन किया है। कपिल देव की कप्तानी वाली टीम ने संयुक्त रूप से समर्थन दिया है। क्रिकेटर्स ने पहलवानों के समर्थन में बयान जारी करते हुए कहा कि उम्मीद है कि पहलवालों की मांगे जल्द सुनी जाएंगी। आगे उन्होंने पहलवानों को सचेत करते हुए कहा कि पहलवान जल्द में कोई भी फैसला नहीं लें। इसके अलावा क्रिकेटर्स ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पहलवानों के साथ जो वह दुखद है।

Wrestler Protest: पहलवानों के समर्थन में आए 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी, कही यह बात

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited