Top News Today, 20 June 2023: कुछ देर में अमेरिका पहुंच जाएंगे PM मोदी, यूपी-बिहार में हीटवेव से दर्जनों की मौत; पढ़ें प्रमुख समाचार

Top News Today, 20 June 2023: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से चीन चिढ़ा बैठा है। चीन अमेरिका के खिलाफ जमकर बरसा है। देशभर में फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रदर्शन जारी है। इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पढ़ें आज शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें!

top news, news today

पढ़ें आज की ताजा खबर

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Top News Today, 20 June 2023: पीएम मोदी अमेरिका दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। कुछ ही घंटों के अंदर वो अमेरिका पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी का यह दौरान रक्षा सौदा और व्यापार के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिहार-यूपी में हीटवेव ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है। यहां के अस्पताल हीटवेव के मरीजों से भरे पड़े हैं। वहीं एक के बाद एक खालिस्तानी आतंकियों की हत्या के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि खालिस्तानी अलगाववादियों को कौन निशाने पर ले रहा है। कनाडा से लेकर पाकिस्तान तक में बैठे खालिस्तानी आंतकियों की हत्या हो चुकी है। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

विदेशों में मौजूद खालिस्तानी (Khalistani) आंदोलन के टॉप कमांडर इन दिनों किसी के निशाने पर हैं। एक के बाद एक तीन खालिस्तानी आतंकियों की हत्या हो चुकी है, एक की संदिग्ध मौत हो चुकी है। ये मौतें पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक में हुई है। पाकिस्तान में दो और कनाडा में एक की हत्या हो चुकी है और ब्रिटेन में एक की संदिग्ध मौत हो चुकी है। ये चारों मौतों पिछले 6 महीने के अंदर हुई है।

कौन कर रहा है खालिस्तानियों का सफाया? एक के बाद एक मारे जा चुके हैं 4 टॉप वांटेड आतंकवादी

अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आधिकारिक यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, मैं USA के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं। उन्होंने आगे लिखा, अमेरिका में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा। हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं।

PM Modi US Visit: अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, जो बाइडन से होगी मुलाकात

Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर अजब मांग कर डाली है। राउत ने यूएन से अनुरोध किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों द्वारा पिछले साल 20 जून को पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने के कारण इस तारीख को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित किया जाए। राउत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे पत्र में कहा कि पिछले साल 20 जून को शिवसेना के 40 विधायकों का एक समूह भारतीय जनता पार्टी द्वारा उकसाए जाने के बाद अपने दल से अलग हो गया था। राउत ने पत्र में कहा, ऐसा बताया जाता है कि उनमें से हरेक ने 50-50 करोड़ रुपए लिए। इस आरोप को विधायकों ने खारिज कर दिया।

संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को लिखा पत्र, 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' घोषित करने की अपील

पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार में लू के चलते करीब 100 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। 500 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, और लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR में तीन से चार दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस हफ्ते तापमान 40 डिग्री तक रहेगा। यूपी में अगले एक से दो दिन Heatwave की स्थिति रहेगी।

यूपी और बिहार में Heatwave से मौत के मामले बढ़े, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

PM Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यह पीएम मोदी की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से भी मुलाकात करेंगे।

PM Modi के अमेरिका दौरे से चीन को लगी मिर्ची, US के खिलाफ खूब निकाली भड़ास

Good News For Truck Drivers: उच्च तापमान के दौरान ड्राइव करने वाले ट्रक ड्राइवरों के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए, नितिन गडकरी ने शेयर किया कि उन्होंने ट्रक चालक डिब्बों में एयर कंडीशनिंग (AC in Truck) को अनिवार्य करने वाली फ़ाइल पर हस्ताक्षर किए हैं, यह देखते हुए कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो लोग ट्रक ड्राइव करते हैं उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जानी चाहिए।

ट्रक चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी 2025 तक भारतीय ट्रकों में होंगे AC केबिन, नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा!

Titan Submersible Missing: टाइटैनिक (Titanic) के मलबे को देखने के लिए गई टाइटन सबमर्सिबल (Titan Submersible) नामक पनडुब्बी के रविवार को लापता हो जाने के बाद उत्तरी अटलांटिक में बड़े पैमाने पर इसकी खोज और बचाव के लिए ऑपरेशन चल रहा है। खोजी दल इस पनडुब्बी को तलाश रहा है, जिस पर 5 पर्यटक मौजूद हैं। ये पनडुब्बी दुनिया के सबसे मशहूर शिप में से एक टाइटैनिक के मलबे को देखने गया था, पर रविवार को पानी में जाने के सिर्फ 1 घंटे 45 मिनट बाद इस पनडुब्बी से संपर्क टूट गया। इस पनडुब्बी, जो कि ट्रक के आकार की बताई गई है, पर दो अरबपति कारोबारी भी हैं।

टाइटैनिक बनेगा अरबपतियों का काल, फंसे हैं पाकिस्तान सहित इस देश के बड़े बिजनेसमैन

Adipurush Controversy Row: फिल्ममेकर ओम राउत ने जिस आदिपुरुष मूवी को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया उसे लेकर अब यंगस्टर्स भी अपना गुबार निकाल रहे हैं। फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर जब मीडिया वालों ने कुछ युवाओं से बातचीत की तब वे बोले कि भगवान हनुमान अगर होते तब वे इसे बनाने वालों को अपने गदा से मारते। पत्रकारों से बात करते हुए एक युवक ने बताया- भगवान हनुमान के लिए जो सीट बुक की गई है...अगर वह उस पर बैठकर पूरी फिल्म देख लेते तब वह इसे बनानेऔर डायलॉग लिखने वाले गधों को अपने गदा से मारते।

Adipurush जिन युवाओं के लिए बनी, उनका यूं फूट पड़ा गुबार- Hanuman होते तो गदा से इन्हें मारते, Ram को बना दिया 'Jesus'

Aakash Chopra on MS Dhoni: अपनी कप्तानी के रहते हुए भारत को आईसीसी की तीनों प्रतिष्ठित ट्रॉफी (वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को आज भी फैंस राष्ट्रीय टीम की जर्सी में मिस करते हैं। उनके साथ जो खिलाड़ी खेल चुके हैं और अब भी सक्रिय हैं, उनको भी धोनी की कमी खलती है। आखिर कुछ तो था एम एस धोनी में जो वो सिर्फ भारत के महान क्रिकेटरों में शुमार हुए बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान भी साबित हुए। हाल में आईपीएल (IPL) में भी उन्होंने सर्वाधिक 5 खिताबों की बराबरी कर ली। धोनी के कई पुराने किस्से और अनछुए पल आए दिन सामने आते रहते हैं, ऐसा ही एक अनजाना किस्सा पूर्व भारतीय बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बयां किया है।

आकाश चोपड़ा ने बयां किया दिलचस्प किस्सा, जब चंद शब्दों में धोनी ने बता दी थी अपनी काबिलियत

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited