Top News Today, 20 June 2023: कुछ देर में अमेरिका पहुंच जाएंगे PM मोदी, यूपी-बिहार में हीटवेव से दर्जनों की मौत; पढ़ें प्रमुख समाचार

Top News Today, 20 June 2023: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से चीन चिढ़ा बैठा है। चीन अमेरिका के खिलाफ जमकर बरसा है। देशभर में फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रदर्शन जारी है। इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पढ़ें आज शाम सात बजे तक की बड़ी खबरें!

पढ़ें आज की ताजा खबर

Top News Today, 20 June 2023: पीएम मोदी अमेरिका दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। कुछ ही घंटों के अंदर वो अमेरिका पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी का यह दौरान रक्षा सौदा और व्यापार के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बिहार-यूपी में हीटवेव ने दर्जनों लोगों की जान ले ली है। यहां के अस्पताल हीटवेव के मरीजों से भरे पड़े हैं। वहीं एक के बाद एक खालिस्तानी आतंकियों की हत्या के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि खालिस्तानी अलगाववादियों को कौन निशाने पर ले रहा है। कनाडा से लेकर पाकिस्तान तक में बैठे खालिस्तानी आंतकियों की हत्या हो चुकी है। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

विदेशों में मौजूद खालिस्तानी (Khalistani) आंदोलन के टॉप कमांडर इन दिनों किसी के निशाने पर हैं। एक के बाद एक तीन खालिस्तानी आतंकियों की हत्या हो चुकी है, एक की संदिग्ध मौत हो चुकी है। ये मौतें पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक में हुई है। पाकिस्तान में दो और कनाडा में एक की हत्या हो चुकी है और ब्रिटेन में एक की संदिग्ध मौत हो चुकी है। ये चारों मौतों पिछले 6 महीने के अंदर हुई है।

अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आधिकारिक यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, मैं USA के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं। उन्होंने आगे लिखा, अमेरिका में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा। हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं।

Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर अजब मांग कर डाली है। राउत ने यूएन से अनुरोध किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 40 विधायकों द्वारा पिछले साल 20 जून को पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने के कारण इस तारीख को ‘विश्व गद्दार दिवस’ घोषित किया जाए। राउत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे पत्र में कहा कि पिछले साल 20 जून को शिवसेना के 40 विधायकों का एक समूह भारतीय जनता पार्टी द्वारा उकसाए जाने के बाद अपने दल से अलग हो गया था। राउत ने पत्र में कहा, ऐसा बताया जाता है कि उनमें से हरेक ने 50-50 करोड़ रुपए लिए। इस आरोप को विधायकों ने खारिज कर दिया।

End Of Feed