Top News Today, 24 April 2023: क्या हैं आज शाम तक के बड़े और अहम समाचार, पढ़िए यहां

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 24 April 2023: दिन-भर की भागदौड़ के बीच हमसे कई सारी खबरें छूट जाती हैं। ऐसे में आपकी प्रिय हिंदी वेबसाइट टाइम्स नाऊ नवभारत लाई है शाम तक की उन खबरों का पूरा राउंड-अप, जो आपको जरूर जाननी चाहिए। आइए, पढ़ते हैं:

Top News Today, 24 April 2023

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 24 April 2023: 26 क्षेत्रीय दलों को वर्ष 2021-22 के दौरान 189 करोड़ रूपये चंदे के रूप में मिले, जिसमें से 85 प्रतिशत रकम पांच क्षेत्रीय दलों को मिली और इसमें जद(यू), समाजवादी पार्टी आदि शामिल हैं। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को दी। एडीआर रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अन्नाद्रमुक, बीजू जनता दल, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ), ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक (एआईएफबी), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) ने चंदे के बारे में जानकारी नहीं दी।

इस बीच, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से निवेशकों की धारणा सुधरने का असर सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के रूप में दिखा और सेंसेक्स 401 अंक उछलकर फिर 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया। उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,056.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,101.64 के ऊंचे स्तर और 59,620.11 अंक के निचले स्तर तक भी गया। आइए, जानते हैं शाम तक की बड़ी और अहम खबरें:

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी लॉन्च, पोर्ट पहुंचा पहला जत्था

सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने सोमवार को ऑपरेशन कावेरी की शुरुआत कर दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बचाव अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के तहत करीब 500 भारतीय नागरिक सूडान के पोर्ट पर पहुंचे हैं जबकि अभी कुछ नागरिक रास्ते में...पढ़ें, पूरी खबर।

Karnataka में पूर्ण बहुमत संग बनेगी BJP सरकार- गुंडलुपेट में गरजे शाह, मोदी-राहुल का जिक्र कर कही ये बात

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि दक्षिण भारतीय सूबे में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट में विशाल रोडशो के दौरान किए गए पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के बीच विपक्ष पर हुंकार भरते हुए...पढ़ें, पूरी खबर।

विपक्षी एकता के लिए बंगाल में बिहार CM: बीच में दिखीं ममता, बोलीं- विजन-मिशन साफ, BJP को बनाना है जीरो

साल 2024 के आम चुनाव (लोक सभा चुनाव) में विपक्षी एकजुटता के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विरोधी खेमे में फिलहाल पुरजोर कोशिशें चल रही हैं। सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल पहुंचे, जहां उनकी सूबे की सीएम...पढ़ें, पूरी खबर।

निकाय चुनाव: 'गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, फिर से...', UP BJP का नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने तरकश से तीर छोड़ने शुरू कर दिए हैं, और राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में पीछे नहीं हैं। वहीं UP BJP ने...पढ़ें, पूरी खबर।

बंगाल के बीरभूम में फांसी पर लटका मिला साधु, शुभेंदु का आरोप- अतीक का बदला लेने के लिए हत्या

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने के लिए बीरभूम जिले में एक साधु की हत्या कर दी गई। बीरभूम के पुरंदरपुर में काली मंदिर के पास एक अघोरी साधु भुवन बाबा का शव रविवार को एक पेड़ से गले में लटका मिला। उन्होंने कहा कि डॉन अतीक अहमद की मौत का...पढ़ें, पूरी खबर।

अब सीधे सरकार की टकसाल से खरीदिए सोना,ऑनलाइन भी कर सकेंगे बुक,शुद्धता की नो टेंशन

सोने की शुद्धता को लेकर हमेशा से ग्राहकों के मन में कंफ्यूजन रहता है। ऐसे में अगर आप बिना किसी टेंशन के सोने और चांदी के सिक्के खरीदना चाहते हैं, तो अब एक नया रास्ता खुल गया है। अब सीधे सरकार की टकसाल से खरीददारी की जा सकती है। यहां से 5 ग्राम, 10 ग्राम...पढ़ें, पूरी खबर।

अच्छा कर रहे हैं, करते रहें कप्तानीः विराट कोहली को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने रखी मांग

रविवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 7 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए...पढ़ें, पूरी खबर।

कौन हैं अंकिती बोस, जिसने खुद ही बढ़ा ली 10 गुना सैलरी, कर दिया 820 करोड़ का मुकदमा

फैशन क्षेत्र की टेक फर्म जिलिंगो (Zilingo) की भारतीय मूल की को-फाउंडर अंकिती बोस (Ankiti Bose) कंपनी के बोर्ड की मंजूरी के बिना ही खुद की सैलरी 10 गुना बढ़ा ली थी। Inc42 की रिपोर्ट के मुताबिक उनका वेतन 2017 में 5,500 सिंगापुर डॉलर (SGD) करीब 3,37,658 रुपये के मुकाबले...पढ़ें, पूरी खबर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited