Top News Today, 24 April 2023: क्या हैं आज शाम तक के बड़े और अहम समाचार, पढ़िए यहां

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 24 April 2023: दिन-भर की भागदौड़ के बीच हमसे कई सारी खबरें छूट जाती हैं। ऐसे में आपकी प्रिय हिंदी वेबसाइट टाइम्स नाऊ नवभारत लाई है शाम तक की उन खबरों का पूरा राउंड-अप, जो आपको जरूर जाननी चाहिए। आइए, पढ़ते हैं:

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Top News Headlines Today in Hindi, Aaj ki Taza Khabar 24 April 2023: 26 क्षेत्रीय दलों को वर्ष 2021-22 के दौरान 189 करोड़ रूपये चंदे के रूप में मिले, जिसमें से 85 प्रतिशत रकम पांच क्षेत्रीय दलों को मिली और इसमें जद(यू), समाजवादी पार्टी आदि शामिल हैं। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को दी। एडीआर रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अन्नाद्रमुक, बीजू जनता दल, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी), सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ), ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक (एआईएफबी), पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) ने चंदे के बारे में जानकारी नहीं दी।

संबंधित खबरें

इस बीच, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्छे रहने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने से निवेशकों की धारणा सुधरने का असर सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के रूप में दिखा और सेंसेक्स 401 अंक उछलकर फिर 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया। उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,056.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,101.64 के ऊंचे स्तर और 59,620.11 अंक के निचले स्तर तक भी गया। आइए, जानते हैं शाम तक की बड़ी और अहम खबरें:

संबंधित खबरें

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी लॉन्च, पोर्ट पहुंचा पहला जत्था

संबंधित खबरें
End Of Feed