Top News Today, 25 May 2023: मोदी अब एक वैश्विक नेता, पीएम की लोकप्रियता से विपक्षी दल दुखी- फडणवीस का दावा
Top News Today, 25 May 2023: इस बीच, कर्नाटक में सिद्धरमैया सरकार के स्थायित्व पर संदेह व्यक्त करते हुए जनता दल (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार का भविष्य लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा। उनका बयान केवल राज्य में राजनीतिक स्थिति के उनके विश्लेषण पर आधारित है और इसका गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Top News Today, 25 May 2023: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “विश्व नेता” बताया और कहा कि वैश्विक मंच पर उनका कद उल्लेखनीय रूप से बढ़ गया है, लेकिन विपक्षी दल उनकी बढ़ती लोकप्रियता से दुखी हैं। मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर सोलापुर में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि विपक्षी पार्टियां केवल प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने के लिए एक साथ आ रही हैं लेकिन लोगों का उन पर (मोदी पर) भरोसा है।
वहीं,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आ जाएं, तो दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश पर लाए जाने वाले विधेयक को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सकता है। मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राकांपा राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करेगी क्योंकि किसी भी दल के पास बहुमत नहीं है। अध्यादेश ने देश के संघीय ढांचे को प्रभावित किया है।
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। शाह ने कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के दसवें राष्ट्रीय परिसर का शिलान्यास करते हुए कहा कि विवाद के समाधान में मदद के लिये वह पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही मणिपुर जाऊंगा और वहां तीन दिन रहूंगा, लेकिन उससे पहले दोनों गुटों को आपस में अविश्वास और संदेह दूर करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में शांति बहाल हो।” पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:
मोदी ने सभी PMs के प्रति सम्मान दिखाया, ‘बड़े दिल' से संसद के उद्घाटन में आए विपक्ष- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह उनकी पहल पर बनाया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नए संसद भवन को भारत के गौरव का प्रतीक करार देते हुए विपक्षी दलों से 28 मई को इसके उद्घाटन के ‘ऐतिहासिक दिन’, ‘बड़ा दिल’ दिखाकर शामिल होने की अपील की।
सेंगोल की स्थापना से पहले सर्वधर्म समभाव पूजा, नई संसद भवन के उद्घाटन से पहले क्या-क्या होगा? जानें पूरा कार्यक्रम
यह वह तारीख है, जो देश के इतिहास में हमेशा के लिए अमर होने वाली है। भारत की सियासी घटनाओं का जब-जब जिक्र होगा, इतिहास लिखने वाले इस तारीख का जिक्र जरूर करेंगे। दरअसल, 28 मई को देश को नया संसद भवन मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन इस संसद भवन का उद्धाटन करेंगे, जिसके बाद भारतीय लोकतंत्र के सभी नए कानून...पढ़ें, पूरी खबर।
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार देश का अपमान है: गुजरात के मुख्यमंत्री
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने के 20 विपक्षी दलों के फैसले की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह महान देश का अपमान है और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने मांग की है कि उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं, बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें। इस मामले पर पटेल ने कहा कि उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला ‘‘अत्यंत निंदनीय’’ है।
नए संसद भवन का उद्घाटन विवाद, सरकार के बचाव में आईं BSP सुप्रीमो मायावती
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने संसद की नई इमारत के उद्घाटन समारोह से विपक्ष के बहिष्कार को 'अनुचित' बताया है। मायावती ने गुरुवार को कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है जो कि 'अनुचित' है। भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किए जाने के फैसले का बचाव करते हुए...पढ़ें, पूरी खबर।
एशिया कप के आयोजन स्थल पर फैसला आईपीएल फाइनल के बाद: बीसीसीआई सचिव
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप के आयोजन स्थल का फैसला आईपीएल फाइनल से इतर होने वाली बैठक में किया जाएगा जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे। इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर सकती। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखा जिससे कि चार मैच का आयोजन उनके देश में हो सकता है और भारत अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेले।
15 अगस्त तक था 75 वंदे भारत चलाने का लक्ष्य, अब तक 16 ही पटरी पर उतरीं
उत्तराखंड को आज वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिल गया। पीएम मोदी ने देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही ये देश में चलने वाली 16वीं वंदे भारत ट्रेन बन गई। भले ही देश में लगातार वंदे भारत ट्रेन का जाल बिछाया जा रहा हो, लेकिन ये लक्ष्य से काफी...पढ़ें, पूरी खबर।
अडाणी मुद्दा:क्या और भी विदेशी कोष का ब्योरा मांगने संबंधी सेबी का कदम प्रचार पाने की कवायद?- कांग्रेसकांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) ने विदेशी कोष रखने वाले वित्तीय संस्थानों का विवरण मांगा है और सवाल किया कि क्या बाजार विनियामक इसे अभी लागू कर सकता है या अडाणी समूह को दोष मुक्त घोषित करने का यह एक और संकेत है। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने मीडिया में आई एक खबर का हवाला देते हुए ट्विटर पर यह सवाल भी किया कि क्या यह कदम इस बात को कहने के लिए देर से किया गया प्रचार पाने की कवायद है कि ‘‘हमने कोशिश की लेकिन नाकाम हो गये...’’ और सेबी, उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले अडाणी मुद्दे की जांच कैसे पूरी करेगा।’’
अमेजन-वॉलमार्ट को इस मामले में पछाड़ सकती है Reliance, मुकेश अंबानी की तैयारी है दमदार
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाले रिलायंस समूह (Reliance Group) के अपने रिटेल स्टोर नेटवर्क, डिजिटल मीडिया और टेलीकॉम सर्विसेज के दम पर करीब 150 अरब डॉलर के भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट में अमेजन (Amazon) और वॉलमार्ट (Wallmart) से आगे रहने की संभावना...पढ़ें, पूरी खबर।
दिल्ली: सत्येंद्र जैन चक्कर आने से तिहाड़ जेल के शौचालय में गिरे, हॉस्पिटल में भर्ती
पिछले साल मई में गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बृहस्पतिवार को चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जैन को अस्पताल में ऑक्सीजन दी जा रही है। ‘आप’ ने बताया कि जैन को पहले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
बोकारो में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में दो नक्सली ढेर, टॉप नक्सली अरेस्ट
पुणे में गुलियन-बैरे सिंड्रोम के 24 संदिग्ध मामले सामने आए, जांच के लिए टीम गठित, जानिए इसके लक्षण
'सिर्फ 5 दिन में इतने फीट कैसे...', सैफ अली खान की घर वापसी पर बोले शिवसेना नेता
22 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ LIVE अपडेट: रूस-यूक्रेन युद्ध पर पुतिन को ट्रंप की चेतावनी, नई टैरिफ नीति को लेकर भड़के ट्रूडो
DRDO को मिली बड़ी सफलता, हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए ‘स्क्रैमजेट इंजन' का जमीनी परीक्षण किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited