Top News Today, 25 May 2023: मोदी अब एक वैश्विक नेता, पीएम की लोकप्रियता से विपक्षी दल दुखी- फडणवीस का दावा

Top News Today, 25 May 2023: इस बीच, कर्नाटक में सिद्धरमैया सरकार के स्थायित्व पर संदेह व्यक्त करते हुए जनता दल (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार का भविष्य लोकसभा चुनाव के नतीजों पर निर्भर करेगा। उनका बयान केवल राज्य में राजनीतिक स्थिति के उनके विश्लेषण पर आधारित है और इसका गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Top News Today, 25 May 2023: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “विश्व नेता” बताया और कहा कि वैश्विक मंच पर उनका कद उल्लेखनीय रूप से बढ़ गया है, लेकिन विपक्षी दल उनकी बढ़ती लोकप्रियता से दुखी हैं। मुंबई से करीब 400 किलोमीटर दूर सोलापुर में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि विपक्षी पार्टियां केवल प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करने के लिए एक साथ आ रही हैं लेकिन लोगों का उन पर (मोदी पर) भरोसा है।

वहीं,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आ जाएं, तो दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश पर लाए जाने वाले विधेयक को राज्यसभा में पारित होने से रोका जा सकता है। मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि राकांपा राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करेगी क्योंकि किसी भी दल के पास बहुमत नहीं है। अध्यादेश ने देश के संघीय ढांचे को प्रभावित किया है।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। शाह ने कामरूप जिले के चांगसारी क्षेत्र में स्थापित होने वाले राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के दसवें राष्ट्रीय परिसर का शिलान्यास करते हुए कहा कि विवाद के समाधान में मदद के लिये वह पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही मणिपुर जाऊंगा और वहां तीन दिन रहूंगा, लेकिन उससे पहले दोनों गुटों को आपस में अविश्वास और संदेह दूर करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में शांति बहाल हो।” पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

End Of Feed