Top News Today, 26 May 2023: नई संसद और सेंगोल विवाद पर BJP ने कांग्रेस को दिखाया आइना, पासपोर्ट मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत; आज शाम तक की अहम और बड़ी खबरें

Top News Today, 26 May 2023:नया पासपोर्ट जारी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन साल के लिए उन्हें NOC दी है। मानसून को लेकर मौसम विभाग (IMD)का ताजा अपडेट आया है।

top news, 26 may news in hindi, hindi news

पढ़ें आज दिन भर की अहम और बड़ी खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Top News Today, 26 May 2023: नए संसद भवन पर मचे हंगामे के बीच अब कांग्रेस ने सेंगोल को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि माउंटबेटन, राजाजी और नेहरू द्वारा इस राजदंड को भारत में ब्रिटिश सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में बताने का कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं है। इस संबंध में सभी दावे पूरी तरह से बोगस हैं। कुछ लोगों ने इस योजना को तैयार किया और और व्हाट्सएप के जरिए फैला दिया। इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा पटलटवार किया है। वहीं पासपोर्ट मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। वहीं दिल्ली और केंद्र के बीच छिड़े विवाद के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल होने का फैसला किया है। पढ़ें आज शाम तक की अहम और बड़ी खबरें

नए संसद भवन के बाद अब कांग्रेस ने सेंगोल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि इतिहास में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि सेंगोल को स्वतंत्रता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर जवाहरलाल नेहरू को सौंपा गया था। कांग्रेस के इस दावे के बाद अब नई सियासी जंग छिड़ती दिख रही है। कांग्रेस और बीजेपी में पहले से ही नई संसद के उद्घाटन को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है।

अब सेंगोल पर संग्राम: जयराम रमेश बोले, Sengol को लेकर कोई साक्ष्य नहीं, सभी दावे पूरी तरह बोगस

क्या देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू राजदंड सेंगोल को छड़ी के तौर पर इस्तेमाल किया करते थे। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता लोकेश जिंदल टाइम्स नाउ नवभारत की बहस से भागते नजर आए। उन्होंने कहा कि सेंगोल राष्ट्रीय धरोहर है और उसे म्यूजियम में रखा गया था। लेकिन इस सवाल का जवाब वो नहीं दिए कि सेंगोल का इस्तेमाल नेहरू जी छड़ी के तौर पर करते थे। सेंगोल के बारे में कांग्रस के कद्दावर नेता जयराम रमेश ने कहा कि इस बात के साक्ष्य नहीं है कि उसे सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक माना जाता था।

क्या नेहरू जी सेंगोल का इस्तेमाल छड़ी के तौर पर करते थे, सवाल से कन्नी काटने लगे कांग्रेसी नेता

नया पासपोर्ट जारी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिली है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीन साल के लिए उन्हें NOC दी है। बता दें कि कांग्रेस नेता ने अपने लिए नया पासपोर्ट जारी करने के लिए एनओसी की मांग करते हुए कोर्ट में अर्जी दायर की थी। उनकी इस अर्जी का विरोध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया था।

नए पासपोर्ट मामले में राहुल गांधी को कोर्ट से राहत, तीन साल के लिए मिली NOC

मौसम विभाग ने कहा, 'मानसून के एक बार जोर पकड़ लेने के बाद इसे चार जून के करीब केरल में दस्तक देने की उम्मीद है। एक जून से पहले हम मानसून आने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि मानसून इस साल सामान्य रहेगा।'

Monsoon पर IMD का ताजा अपडेट, बताया-केरल कब पहुंचेगा मानसून, इस साल कितनी होगी बारिश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा, जब देश में खुलेआम संविधान और जनतंत्र की अवहेलना हो रही है और सहकारी संघवाद को मजाक बनाया जा रहा है तो फिर नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होने का कोई मतलब नहीं रह जाता।

अब नीति आयोग की बैठक में भी नहीं जाएंगे अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी; कहा- क्या मजाक है...

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के 20 विपक्षी दलों के फैसले को शुक्रवार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राजनीति करने की एक सीमा होनी चाहिए। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए जयशंकर नर्मदा जिले के राजपिपला कस्बे में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन का जश्न पूरे देश को एक उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई, रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं।

राजनीति करने की भी एक सीमा होनी चाहिए, नए संसद भवन के बहिष्कार पर बोले एस जयशंकर

छत्तीसगढ़ के एक फूड इंस्पेक्टर की नौकरी उसके अपने ही फोन के कारण चली गई है। अफसरशाही के नशे में डूबे इस फूड इंस्पेक्टर ने ऐसा कारनामा किया है कि हर कोई इसकी जमकर आलोचना कर रहा है। इस भीषण गर्मी में जहां कई जगहों पर लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, वहां इस फूड इंस्पेक्टर साहब ने एक डैम को सिर्फ इसलिए खाली करवा दिया, क्योंकि उनका फोन उसमें गिर गया था और उन्हें वो फोन किसी भी कीमत पर चाहिए थे। इस घटना के सामने आने पर सरकार ने आरोपी फूड इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

फोन के चक्कर में फूड इंस्पेक्टर की चली गई नौकरी! डैम में जब गिरा मोबाइल तो बहा दिया 21 लाख लीटर पानी

कई तरह की दिक्कतों से जूझ रही भारतीय एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने एक बार फिर अपनी फ्लाइट्स को कैंसिल करने का ऐलान किया है। एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी करते हुए कहा है कि संचालन कारणों की वजह से 28 मई तक शेड्यूल सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। गो फर्स्ट ने अपने नोटिस में बताया कि यात्रियों को जल्द ही पूरा रिफंड भेज दिया जाएगा। एयरलाइन कंपनी ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों का ट्रैवल प्लान प्रभावित होता है, जिसे ध्यान में रखकर वे अपनी क्षमता के अनुसार मदद करेंगे।

Go First की सभी फ्लाइट्स 28 मई तक के लिए रद्द, यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

9 Years Of Modi Govt: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी और कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि 'प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जो वादे किए थे, वह काल्पनिक थे और कोई वादा पूरा नहीं हुआ।

कांग्रेस ने सरकार से पूछे 9 सवाल, कहा- प्रधानमंत्री ने किया देश के साथ विश्वासघात, मांगें माफी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited