Top News Today, 27 May 2023: नई संसद के उद्घाटन की तैयारियां पूरी, अध्यादेश विवाद पर केजरीवाल को मिला KCR का साथ; आज शाम तक की अहम और बड़ी खबरें

Top News Today, 27 May 2023: कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। इस दौरान कांग्रेस के 24 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। नए संसद भवन को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच मोदी सरकार को युवाओं का सपोर्ट मिलता दिख रहा है।

top news, news today, hindi news

पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Top News Today, 27 May 2023: कल यानि कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। पीएम मोदी नई संसद का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आमंत्रित अतिथि भी दिल्ली पहुंचने लगे हैं। वहीं विपक्ष की 21 पार्टियों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया है। उद्घाटन समारोह को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। वहीं दिल्ली अध्यादेश विवाद पर केजरीवाल को केसीआर ने समर्थन देने का ऐलान किया है। शनिवार को अरविंद केजरीवाल, केसीआर से सपोर्ट मांगने हैदराबाद पहुंचे थे। वहीं कर्नाटक में 24 विधायकों ने आज मंत्रीपद की शपथ ली है। पढ़ें आज शाम तक की अहम और बड़ी खबरें

New Parliament Building: पीएम मोदी 28 मई यानि कि रविवार को देश को नए संसद की सौगात देंगे। विपक्ष के विरोध के बीच पीएम मोदी नई संसद का कल उद्घाटन करने वाले हैं, इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। विपक्ष के विरोध के बीच आम लोग, देश के युवा इस नई संसद को लेकर क्या सोचते हैं, इसे जानने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत ने देश के कुछ युवाओं से बात की और इसपर उनकी राय जानी।

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर तैयारियां पूरी, जानिए नई संसद के विवाद पर क्या सोचते हैं देश के युवा?

Delhi Ordinance Row: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में वो तेलंगाना सीएम और बीआरएस पार्टी के मुखिया केसीआर से शनिवार को मिले। इस दौरान केसीआर ने केजरीवाल से वादा किया वो अध्यादेश के मुद्दे पर आप को सपोर्ट करेंगे और इसे नाकाम करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।

Delhi Ordinance Row: केजरीवाल को मिला KCR का समर्थन, बोले तेलंगाना CM- अध्यादेश को नाकाम करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे

28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन इस विषय पर सियासत जमकर हो रही है। जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि आखिर जरूरत ही क्या थी। अगर वो सरकार में आएंगे तो संसद के नए भवन में दूसरा काम कराएंगे तो अब सीएम नीतीश कुमार भी मैदान में हैं, उन्होंने कहा कि संसद के नए भवन की जरूरत ही क्या था। संसद की पुरानी बिल्डिंग ऐतिहासिक है, वो पहले ही कह चुके हैं कि जो लोग सत्ता में हैं वो देश के इतिहास को बदल देंगे।

क्या संसद के नए भवन से बदल जाएगा देश का इतिहास, नीतीश के बोल सिर्फ सियासी तो नहीं

रूस के सूरजमुखी तेल पर निर्यात शुल्क को घटाये जाने के बाद शुक्रवार को ज्यादातर खाद्य तेल तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली। इस निर्यात शुल्क घटाने के फैसले के बाद देश में खाद्यतेलों का अधिक आयात होने की आशंका से मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में मामूली गिरावट रही जबकि कम कारोबार के दौरान सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

खाने का तेल होगा सस्ता! रूस के सूरजमुखी का निर्यात शुल्क घटाने का मिलेगा फायदा

संसद के नए भवन के उद्घाटन के समर्थन में जहां 25 दल हैं तो 21 दल विरोध का झंडा उठाए हैं। बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने कहा कि आखिर जरूरत ही क्या थी। इसी तरह से विरोध में अलग अलग बयान आ रहे हैं, लेकिन जोरदार तरीके से विरोध के सुर को कुंद भी सत्ता पक्ष की तरफ से किया जा रहा है। इन सबके बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वो संसद के दोनों भवनों का हिस्सा बन रहे हैं।

संसद के दोनों भवनों का हिस्सा 'सौभाग्य' से कम नहीं, अमित शाह ने विपक्ष को दिया जवाब

पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन में बस अब कुछ ही घंटे रह गए हैं। 28 मई को देश को नया संसद भवन मिल जाएगा। विपक्ष के विरोध के बीच केंद्र सरकार इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में लगी हुई है। नया संसद भवन आज और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को इन जगहों पर लाइव देख सकते हैं।

New Parliament Building Inauguration Live Streaming: यहां देखें नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह लाइव, मिलेगी पल-पल की जानकारी

देश की नई संसद का कल यानी 28 मई को उद्घाटन होना है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संसद भवन में हवन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पुलिस को बड़ा इनपुट मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को पता चला है कि संसद भवन के उद्घाटन से पहले नई संसद की दीवारों पर एंटी सरकार या एंटी पीएम स्लोगन लिखे जा सकते हैं। इस इनपुट के बाद नए संसद भवन की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

नए संसद के उद्घाटन से पहले पुलिस को मिला बड़ा इनपुट, 15 अगस्त- 26 जनवरी जैसी होगी सुरक्षा

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और आठ अन्य मंत्रियों के पद की शपथ लेने के एक हफ्ते बाद, कांग्रेस ने 24 और विधायकों के नामों की घोषणा की जो आज कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। रहे हैं। यह कैबिनेट विस्तार कैबिनेट की कुल ताकत 34 तक लाता है जो कानून के तहत अधिकतम संख्या के दायरे में है। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बेंगलुरु के राजभवन में दिलाई गई।

Karnataka Cabinet Swearing: कर्नाटक में मंत्रियों को दिलाई गई शपथ, पढ़ें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को मानकों के अनुरूप बजाने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद यूपी में कई जिलों में ज्यादा आवाज वाले लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई हो रही है। वहीं, इस आदेश के बाद कई जगहों पर लाउडस्पीकरों को बदला भी जा रहा है। सीएम योगी के इस आदेश का वास्तविक हाल क्या है? यह जानने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत की टीम जमीन पर उतरी।

CM Yogi के आदेश के बाद धीमे होने लगी लाउडस्पीकरों की आवाज? टीम नवभारत ने जानी हकीकत

2008 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब खिताब जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे जबकि रनर-अप को 2.4 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन अब जब आईपीएल 16वें साल में प्रवेश कर चुका है तो न केवल इसकी वेल्यू बढ़ी है बल्कि यह वर्ल्ड के सबसे बड़ी लीग में से एक बन गई है। इसके प्राइज मनी में भी बेताहाशा बढ़ोतरी हुई है।

IPL 2023 Prize Money: आईपीएल जीतने वाली टीम होगी मालामाल, जानें लखनऊ और मुंबई को कितना मिलेगा?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited