Top News Today, 27 May 2023: नई संसद के उद्घाटन की तैयारियां पूरी, अध्यादेश विवाद पर केजरीवाल को मिला KCR का साथ; आज शाम तक की अहम और बड़ी खबरें

Top News Today, 27 May 2023: कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। इस दौरान कांग्रेस के 24 विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। नए संसद भवन को लेकर विपक्ष के विरोध के बीच मोदी सरकार को युवाओं का सपोर्ट मिलता दिख रहा है।

पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 27 May 2023: कल यानि कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। पीएम मोदी नई संसद का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आमंत्रित अतिथि भी दिल्ली पहुंचने लगे हैं। वहीं विपक्ष की 21 पार्टियों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया है। उद्घाटन समारोह को लेकर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। वहीं दिल्ली अध्यादेश विवाद पर केजरीवाल को केसीआर ने समर्थन देने का ऐलान किया है। शनिवार को अरविंद केजरीवाल, केसीआर से सपोर्ट मांगने हैदराबाद पहुंचे थे। वहीं कर्नाटक में 24 विधायकों ने आज मंत्रीपद की शपथ ली है। पढ़ें आज शाम तक की अहम और बड़ी खबरें

New Parliament Building: पीएम मोदी 28 मई यानि कि रविवार को देश को नए संसद की सौगात देंगे। विपक्ष के विरोध के बीच पीएम मोदी नई संसद का कल उद्घाटन करने वाले हैं, इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। विपक्ष के विरोध के बीच आम लोग, देश के युवा इस नई संसद को लेकर क्या सोचते हैं, इसे जानने के लिए टाइम्स नाउ नवभारत ने देश के कुछ युवाओं से बात की और इसपर उनकी राय जानी।

Delhi Ordinance Row: केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में वो तेलंगाना सीएम और बीआरएस पार्टी के मुखिया केसीआर से शनिवार को मिले। इस दौरान केसीआर ने केजरीवाल से वादा किया वो अध्यादेश के मुद्दे पर आप को सपोर्ट करेंगे और इसे नाकाम करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।

28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी संसद के नए भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। लेकिन इस विषय पर सियासत जमकर हो रही है। जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि आखिर जरूरत ही क्या थी। अगर वो सरकार में आएंगे तो संसद के नए भवन में दूसरा काम कराएंगे तो अब सीएम नीतीश कुमार भी मैदान में हैं, उन्होंने कहा कि संसद के नए भवन की जरूरत ही क्या था। संसद की पुरानी बिल्डिंग ऐतिहासिक है, वो पहले ही कह चुके हैं कि जो लोग सत्ता में हैं वो देश के इतिहास को बदल देंगे।

End Of Feed