Top News Today, 4 June 2023: सामने आई Odisha ट्रेन हादसे की जांच रिपोर्ट, खत्म हुआ मॉनसून का इंतजार; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 4 June 2023: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 700 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। खत्म हुआ मॉनसून का इंतजार, बस पहुंचने ही वाला है केरल ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है।

पढ़ें अब तक की अहम खबरें

Top News Today, 4 June 2023: भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने 2022 की अपनी रिपोर्ट (Derailments in Indian Railways) में रेल हादसों (Train Accident) पर कई कमियों को उजागर किया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत अब वह देश नहीं रहा जो घिसट-घिसट कर चलता था। जयशंकर ने ब्रिक्स सम्मलेन के लिए दक्षिण अफ्रीका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन यह बात कही वहीं चोट के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज से हटे ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया, पढ़ें अब तक की अहम खबरें-

ओडिशा (Odisha train Accident)के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 700 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस रेल हादसे को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Derailed) के मेन लाइन से लूप लाइन पर जाने की वजह से हुआ। ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन (Bahanaga Bazar Train Accident) से ठीक पहले लूप लाइन पर चली गई, जहां पहले से मालगाड़ी खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस इसी मालगाड़ी से टकरा गई और भीषण हादसा हो गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 जून यानी संडे से दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon) के आगमन की भविष्यवाणी की है, जिससे केरल में भारी बारिश (Rain) की संभावना है, मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। केरल राज्‍य में सोमवार से भारी बारिश की संभावना जताई गई है,मौसम के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अनुमान जताया गया है।

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने 2022 की अपनी रिपोर्ट (Derailments in Indian Railways) में रेल हादसों (Train Accident) पर कई कमियों को उजागर किया था। रिपोर्ट में कई सिफारिशें भी की गई थीं, जिनमें एक्सीडेंट इनक्वारी करने और इसे अंतिम रूप देने के लिए तय समय-सीमा का कड़ाई से पालन करना शामिल था।

End Of Feed