Top News Today, 5 June 2023: मुख्तार अंसारी को हुई उम्रकैद की सजा, ओडिशा रेल हादसे के बाद सरकार पर विपक्ष हमलावर; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
Top News Today, 5 June 2023: ओडिशा रेल हादसे पर विपक्ष मोदी सरकार को लगातार घेर रहा है। विपक्ष सरकार पर लोगों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहा है। इसी क्रम में खड़गे ने पीएम मोदी को एक खत लिखा है।
आज शाम तक की अहम और बड़ी खबरें
Top News Today, 5 June 2023: यूपी के एक और माफिया डॉन और नेता मुख्तार अंसारी के आपराधिक कारनामों का हिसाब अदालत ने कर दिया है। मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा मिली है। अब मुख्तार अंसारी जिंदगी भर जेल में ही रहेगा। वहीं ओडिशा रेल हादसे के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावार हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र लिखकर कई सवाल उठाए हैं। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत दौरे पर हैं और इस दौरे के दौरान उनसे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मुलाकात हुई है। पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें
Awdhesh Rai murder case: अवधेश राय मर्डर केस में वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुना दिया। इस हत्याकांड में अदालत ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। कोर्ट से मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा हुई है। साथ ही कोर्ट ने उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मुख्तार को सजा देने वाला यह फैसला 32 साल 10 महीने के बाद आया है। अंसारी को यह सजा करीब 32 साल पुराने हत्याकांड में हुई है।
Wrestlers Protest: रेसलर साक्षी मलिक पहलवानों के प्रदर्शन से पीछे नहीं हटी हैं। यह बात सोमवार (पांच जून, 2023) को तब साफ करनी पड़ी, जब यह दावा सामने आया था कि वह प्रदर्शन से हट गई हैं। दरअसल, कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में फ्लैश के तौर पर बताया गया था कि पहलवान मलिक ने प्रदर्शन से अपना नाम वापस लेने के बाद रेलवे की नौकरी ज्वॉइन कर ली है। देखते ही देखते यह बात सोशल मीडिया पर फैल गई, जिसके बाद उन्होंने इसी दावे से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट (टीवी चैनल की खबर का) शेयर करते हुए कहा- यह खबर सरासर गलत है।
Rahul Gandhi USA visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने अमेरिका के दौरे पर जहां एक ओर भारतीय प्रवासियों से समर्थन और प्यार हासिल हुआ। वहीं, दूसरी ओर सोमवार (पांच जून, 2023) को सिखों ने न्यू यॉर्क शहर में उनका कड़ा विरोध किया। गांधी की ओर से भारतीय डायस्पोरा को संबोधित किए जाने से ऐन पहले सिख समूह सड़क पर बैनर-तख्तियां लेकर पहुंच गया था, जिन पर "राहुल गांधी गो-बैक" (राहुल गांधी वापस जाओ) लिखा हुआ था। हालांकि, वहां कुछ लोग भी थे, जो उनके स्वागत के लिए इंतजार कर रहे थे।
Odisha Train Accident : देश में हुए सदी के सबसे बड़े रेल हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि, इस मुद्दे पर अब सभी विपक्षी पार्टियों ने फ्रंटफुट पर आकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जहां एक ओर ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) पर जमकर सियासत और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वहीं, अब कांग्रेस ने इसे आग को और भी ज्यादा भड़का दिया है। दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा और हादसे को बेहद गंभीर बताते हुए कहा- 'रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सुरक्षा के सभी खोखले दावे अब बेनकाब हो गए हैं और सरकार को इसके असली कारणों को सामने लाना चाहिए।' बता दें कि, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, जिसमें लगभग 2,500 यात्री सवार थे और शुक्रवार को एक मालगाड़ी के बीच हुई दुर्घटना में 275 लोगों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक घायल हो गए थे।
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Secretary of Defense) ने भारत के अपने समकक्ष राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के साथ व्यापक चर्चा के बाद सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका ने रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रूपरेखा तैयार करने का फैसला किया है।ऑस्टिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में भारत-अमेरिका वैश्विक सामरिक साझेदारी को मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘आधारशिला’ बताया।
Nitin Gadkari Education: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जब IEC 2023 में पहुंचे तो उन्होंने कई किस्सों को साझा किया। जिसमें उनके मंत्रालय से लेकर निजी जिंदगी तक की बातें शामिल रही। 'टाइम्स नेटवर्क' के इंडिया इकनॉमिक कॉन्क्लेव (India Economic Conclave 2023) में टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नविका कुमार से बात करते हुए नितिन गडकरी ने अपनी पढ़ाई को लेकर एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा साझा किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाना है। लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले इस मुकाबले से पहले आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी नई टेस्ट जर्सी पहनकर फोटोशूट कराया। नए किट स्पॉन्सर एडिडास द्वारा हर फॉर्मेट के लिए लॉन्च की गई नई भारतीय जर्सी के बाद ये पहला मौका है जब सभी खिलाड़ी इसमें नजर आए हैं।
India-Pakistan Border : पाकिस्तान के ड्रग तस्करों की साजिश को एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की अमृतसर सीमा पर ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी, जिसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने इसे निशाना बनाते हुए गिरा दिया। बताया गया है कि, ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप भी बंधी हुई थी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी करीब करीब 21 करोड़ रुपए के बीच है। इसके साथ ही टीम के जवानों ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited