Top News Today, 6 June 2023: Odisha रेल हादसाः CBI ने टेकओवर किया केस, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस; आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 6 June 2023: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच-पड़ताल के लिए मंगलवार (छह जून, 2023) को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) मौके पर पहुंची।बिहार सरकार ने दो दिन पहले हुई एक पुल ढहने की घटना को लेकर इसकी निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

आज की बड़ी और अहम खबरें

Top News Today, 6 June 2023: पहलवानों के प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने अपना एक्शन तेज कर दिया है। पुलिस की एक टीम मंगलवार को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के यूपी के गोंडा स्थित आवास पहुंची। बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक कैंसिल हो चुकी है। यह बैठक बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार ने बुलाई थी, लेकिन अंतिम समय में कांग्रेस ने खेल कर दिया और बैठक कैंसिल करनी पड़ गई वहीं RBI की 6 जून से होने वाली मौद्रिक नीति की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। कम होती महंगाई और अप्रैल में आरबीआई के रुख को देखते हुए इस बार भी उम्मीद है कि वह महंगे कर्ज का रुख नहीं अपनाएगा, पढ़ें आज शाम तक की बड़ी और अहम खबरें

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच-पड़ताल के लिए मंगलवार (छह जून, 2023) को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मौके पर पहुंची। 10 सदस्यों वाले सीबीआई के दस्ते ने इस ट्रिपल ट्रेन क्रैश के मामले की जांच एक रोज पहले सोमवार (पांच जून, 2023) को जीआरपी से टेकओवर की थी। इस बीच, ओडिशा में खुर्दा रोड डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिग्नल सिस्टम से छेड़खानी का शक जताया।

पहलवानों के प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने अपना एक्शन तेज कर दिया है। पुलिस की एक टीम मंगलवार को भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के यूपी के गोंडा स्थित आवास पहुंची। रिपोर्टों के मुताबिक सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में पुलिस 12 लोगों के बयान दर्ज करने उनके आवास पहुंची। महिला पहलवानों ने सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।

End Of Feed