Top News Today, 8 May 2023: इधर मोदी पर सिब्बल का पलटवार, उधर मनीष कश्यप की याचिका पर विचार से कोर्ट का इन्कार

Top News Today, 8 May 2023 in Hindi: भारत में सोमवार को कोविड-19 के 1,839 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,178 हो गई। एक दिन पहले यह संख्या 27,212 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या अब 4.49 करोड़ (4,49,71,469) हो गई है। वहीं, संक्रमण से 11 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,31,692 हो गई है।

News @ 2PM 8 May 2023

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Top News Today, 8 May 2023 in Hindi: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘शाही परिवार’’ वाले तंज के लिए सोमवार को पलटवार किया और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी का जिक्र करते हुआ कहा कि देश ने उनका खून भारत के लिए बहते देखा है। सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा: कांग्रेस का शाही परिवार चाहता है कि कर्नाटक भारत से ‘अलग’ हो जाए। लेकिन मोदी जी: देश ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का खून भारत के लिए बहते हुए देखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या एनसीईआरटी इन तथ्यों को पाठ्य पुस्तकों से हटाने जा रही है?’’

इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की एक याचिका पर विचार करने से सोमवार को इनकार कर दिया जिसके खिलाफ तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमले के आरोप वाले फर्जी वीडियो कथित रूप से जारी करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा तथा न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला ने कश्यप को रासुका लगाये जाने के फैसले को किसी उचित न्यायिक मंच पर चुनौती देने की स्वतंत्रता दे दी।

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह 11 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंबई दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे। देश को वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के एक ‘विकल्प’ की जरूरत है। शुक्रवार को राकांपा प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेने वाले पवार कर्नाटक के निपानी जाने से पहले सोलापुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पवार पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए एक रैली में भाग लेंगे। आइए, जानते हैं आज दोपहर तक की बड़ी खबरें:

राजस्थानः मकान की छत पर IAF का MiG-21 क्रैश, दो औरतों समेत तीन की मौत, देखें- VIDEO

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास सोमवार (आठ मई, 2023) को दर्दनाक हादसा हो गया। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का मिग-21 फाइटर विमान गांव बहलोल नगर के बाहरी इलाके में एक मकान के ऊपर क्रैश हो गया। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि विमान के पायलट सुरक्षित हैं।इस बीच, सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में...पढ़ें, पूरी खबर।

Delhi में जंतर-मंतर पर बेकाबू हुए किसान, बैरिकेडिंग तोड़ पहलवानों के प्रदर्शन में पहुंचे

देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर के पास सोमवार (आठ मई, 2023) को किसान का एक गुट बेकाबू हो गया। समूह ने इस दौरान वहां लगी बैरिकेडिंग तोड़ दी और अव्यवस्था के आलम के बीच पहलवानों के प्रदर्शन में एंट्री ली।दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के मुखिया बृजभूषण...पढ़ें, पूरी खबर।

Ajit Doval से सऊदी में मिले USA के NSA, ऑस्ट्रेलिया में फिर होगी मुलाकात; समझें- क्या है इंडिया का प्लान

भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत के.डोभाल की सऊदी अरब में अपने अमेरिकी समकक्ष से भेंट हुई। सोमवार (आठ मई, 2023) को इस बारे में व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया। कहा गया कि एनएसए जेक सुलिवन ने रविवार (सात मई, 2023) को सऊदी में भारतीय समकक्ष डोभाल के साथ बैठक की, जबकि दोनों नेता इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया में क्वाड शिखर सम्मेलन...पढ़ें, पूरी खबर।

गोल्डन टेंपल के पास जोरदार धमाका, एक जख्मी; तीन दिन में यह दूसरा ब्लास्ट

सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट का क्षेत्र एक बार फिर तेज धमाके साथ दहल उठा। हालांकि दावा किया गया है कि यह एक और साधारण सा विस्फोट था। गौरतलब है कि जहां रविवार को धमाका हुआ था ठीक उसी जगह सोमवार को भी विस्फोट हुआ। हालांकि लोगों का कहना है कि सोमवार सुबह हुए इस धमाके में कोई भी हताहत नहीं हुआ। हालांकि रविवार के हादसे में छह लोग...पढ़ें, पूरी खबर।

गैंगस्टर Atiq Ahmed की बीवी Shaista Parveen भी माफिया घोषित- FIR, रखती हैं अपना शूटर

गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी माफिया घोषित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में दर्ज एक एफआईआर में उसे माफिया बताया गया है। यह प्राथमिकी दो मई, 2023 को दर्ज की गई थी, जिसमें यह भी कहा गया कि वह अपने पास एक शूटर भी रखती है।अतीक की 50 बरस की पत्नी का नाम शाइस्ता पश्तो...पढ़ें, पूरी खबर।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर Mocha ले रहा खतरनाक रूप, जानिए कैसे पड़ा इस तूफान का ये नाम

बंगाल की खाड़ी में तेजी से तूफान विकसित हो रहा है। इसके चलते 8 मई से 12 मई तक भारी बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 9 मई के आसपास बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर इस चक्रवाती तूफान में तीव्र होने की संभावना है। इसके चलते ओडिशा के अलावा दक्षिणी राज्यों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के...पढ़ें, पूरी खबर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited