जानिए भारत में क्यों नहीं दिखाई देगा सूर्य ग्रहण, इन देशों और शहरों में दिखेगा अनोखा नजारा

पूर्ण सूर्य ग्रहण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा सहित उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। भारत में इस वजह से नहीं दिखाई देगा।

इन देशों मे दिखेगा सूर्य ग्रहण

Solar Eclipse News: साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है, लेकिन भारत में लोग इसे देख नहीं पाएंगे। यह विशेष खगोलीय घटना भारतीय उपमहाद्वीप में कहीं नहीं दिखाई देगी क्योंकि यह क्षेत्र समग्रता के पथ (path of totality) से बाहर स्थित है। लेकिन भारत में लोग इस घटना को नासा लाइव स्ट्रीम पर देख सकते हैं। भारतीय समयानुसार अमेरिकी राज्य टेक्सास के डलास में सोमवार रात 11.57 बजे शुरू होगा और मंगलवार को सुबह 1.05 बजे समाप्त होगा।

इन अमेरिकी शहरों में दिखेगा सूर्य ग्रहण

अमेरिकी शहर ओकाहोमा, अरकांसस, मिसौरी, इलिनोइस, केंटकी, इंडियाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया, न्यूयॉर्क, वर्मोंट, न्यू हैम्पशायर में यह दिखेगा। इसके अलावा इस खगोलीय घटना के सीधे मार्ग में आने वाले अमेरिकी शहरों में कोलंबस, क्लीवलैंड, टोलेडो, इंडियानापोलिस, बफेलो, रोचेस्टर और लिटिल रॉक शहर शामिल हैं। मेक्सिको और कनाडा के कुछ हिस्सों में भी पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा।

इन देशों में दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण

पूर्ण सूर्य ग्रहण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा सहित उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। इस ग्रहण के दौरान सूर्य का कोरोना (बाहरी परत) पृथ्वी से कुछ देर के लिए दिखाई देगा क्योंकि चंद्रमा सूर्य के सामने आ जाएगा। सामान्य स्थिति में कोरोना पृथ्वी से दिखाई नहीं देता है।

End Of Feed