गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर पर्यटकों की नाव पलटने से एक की मौत, 20 लोगों का हुआ रेस्क्यू
Goa Boat Capsizes: गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को अचानक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि कलंगुट समुद्र तट पर पर्यटकों की एक नाव पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों को बचाया लिया गया है।
गोवा में नाव पलटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Goa Boat Capsizes: गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को अचानक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि कलंगुट समुद्र तट पर पर्यटकों की एक नाव पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों को बचाया लिया गया है।
कब पलटी नाव?
पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौका पलटने से 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी ने जीवन रक्षक जैकेट पहनी थी। यात्रियों में छह माह के बच्चे समेत महिलाएं भी शामिल थीं।
यह भी पढ़ें: आखिर कैसे पलटी 'नीलकमल' नाव? जिसमें 14 लोगों ने गंवाई जान; नौसैनिक ने बताई एक-एक बात
सरकार द्वारा नियुक्त जीवनरक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ के प्रवक्ता ने बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग 60 मीटर दूर पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री समुद्र में गिर गए। उन्होंने बताया कि नौका में महाराष्ट्र के खेड़ के एक परिवार के 13 लोग भी सवार थे। नाव को पलटते देख ‘दृष्टि मरीन’ के एक कर्मचारी ने मदद को लेकर तत्काल कदम उठाए। उन्होंने बताया, ‘‘ कुल 18 जीवनरक्षक कर्मी यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे और उन्हें सुरक्षित किनारे पर ले आए।’’
यह भी पढ़ें: नौका यात्रियों के लिए सुरक्षा का नया नियम, गेटवे ऑफ इंडिया पर लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य
प्रवक्ता ने बताया कि घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया। उन्होंने बताया कि 20 यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बचाए गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल है जिनकी उम्र छह और सात वर्ष है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
जेपी नड्डा के आवास पर NDA की बड़ी बैठक, अमित शाह सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद; जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
गिरिराज ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक के लिए भारत रत्न की मांग, जमकर की दोनों की तारीफ
Pushpa 2 Stampede Row: पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये देंगे अल्लू अर्जुन और निर्माता, पिता ने दिल राजू को सौंपा चेक
Suicide Attempt: संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की, मचा हड़कंप
कश्मीर में चिल्लई कलां ने बढ़ाई कंपकपी, -7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान; जानें 31 दिसंबर तक के मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited