गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर पर्यटकों की नाव पलटने से एक की मौत, 20 लोगों का हुआ रेस्क्यू

Goa Boat Capsizes: गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को अचानक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि कलंगुट समुद्र तट पर पर्यटकों की एक नाव पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों को बचाया लिया गया है।

गोवा में नाव पलटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Goa Boat Capsizes: गोवा के कलंगुट समुद्र तट पर बुधवार को अचानक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि कलंगुट समुद्र तट पर पर्यटकों की एक नाव पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों को बचाया लिया गया है।

कब पलटी नाव?

पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौका पलटने से 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य को बचा लिया गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी ने जीवन रक्षक जैकेट पहनी थी। यात्रियों में छह माह के बच्चे समेत महिलाएं भी शामिल थीं।

सरकार द्वारा नियुक्त जीवनरक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ के प्रवक्ता ने बताया कि नाव समुद्र तट से लगभग 60 मीटर दूर पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री समुद्र में गिर गए। उन्होंने बताया कि नौका में महाराष्ट्र के खेड़ के एक परिवार के 13 लोग भी सवार थे। नाव को पलटते देख ‘दृष्टि मरीन’ के एक कर्मचारी ने मदद को लेकर तत्काल कदम उठाए। उन्होंने बताया, ‘‘ कुल 18 जीवनरक्षक कर्मी यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे और उन्हें सुरक्षित किनारे पर ले आए।’’

End Of Feed