गोवा घूमने आए परिवार पर तलवारों और चाकुओं से हमला, पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी से लगाई गुहार

रिसोर्ट के कर्मचारियों के साथ परिवार के एक छोटे से विवाद के बाद हमले को अंजाम दिया गया। अंजुना पुलिस ने इस मामले में धारा 324 के तहत केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

परिवार पर तलवारों और चाकुओं से हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Family Attacked in Goa: गोवा के अंजुना इलाके में एक रिसॉर्ट में यहां घूमने आए एक परिवार पर तलवारों और चाकुओं से हमला किया गया। रविवार को कुछ बदमाशों ने परिवार पर बेरहमी से हमला किया। घटना की तस्वीरों और वीडियो में इन लोगों के शरीर पर गहरे घाव और चोट के निशान दिख रहे हैं। पीड़ित जतिन शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लोगों को आपबीती सुनाई। जतिन ने इस भयावह हमले के बारे में बताते हुए कहा कि उसने मैनेजर से स्टाफ की शिकायत की थी, जिसे बाद में हटा दिया गया और बदल दिया गया था। जतिन के शरीर पर काफी चोटें आई हैं।

धारा 307 की जगह 324 के तहत मामला दर्ज कियाअपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मीडिया को टैग करते हुए पीड़ित जतिन शर्मा ने कहा, “स्थानीय गुंडों ने हमला किया, लेकिन पुलिस ने 307 की जगह धारा 324 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया। मामला 307 का था लेकिन 324 के तहत दर्ज किया गया। एफआईआर में दोषियों के नाम का खुलासा नहीं है। इस रिसॉर्ट में न आएं। रिसॉर्ट की ओर से कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी। स्थानीय गुंडों की मदद के लिए धारा 307 के मामले को धारा 324 में बदला गया। कृपया हमें न्याय दिलाने में मदद करें @narendramodi.

चार-पांच लोगों ने चाकुओं और तलवारों से हमला किया

End Of Feed