Atal Tunnel Rescue: मनाली में भारी बर्फबारी के बीच अटल टनल में फंसे पर्यटक, 700 को सुरक्षित निकाला गया; रेस्क्यू जारी
Atal Tunnel Rescue: भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल के बीच में सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं। जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस और स्थानीय लोग लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।
अटल टनल में फंसी गाड़ियां (फोटो- वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
मुख्य बातें
- मनाली में भारी बर्फबारी
- सड़कों पर फंसे सैकड़ों पर्यटक
- सड़कों पर फिसलती दिखी गाड़ियां
हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोमवार को भारी बर्फबारी के कारण कई वाहन फंस गए और पर्यटक सोलंग और अटल सुरंग, रोहतांग के बीच घंटों तक अपने वाहनों में फंसे रहे। अधिकारियों के अनुसार, करीब 1,000 वाहन लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गए, जिसके कारण पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और करीब 700 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में भयंकर शीतलहर, नदियों का पानी जमा; जम्मू कश्मीर में तापमान जीरो से नीचे
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इलाके से मिली तस्वीरों में पुलिसकर्मी बर्फबारी जारी रहने के दौरान यात्रियों और ड्राइवरों को उनके वाहनों को सुरक्षित निकालने में मदद करते नजर आ रहे हैं। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों लगातार शहर में आ रहे हैं, जिससे भीड़ बढ़ गई है।
कई सड़कें बंद
शिमला में 8 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि कल्पा में 7 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी इलाकों में कुछ इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बर्फबारी के कारण अटारी और लेह के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित 30 सड़कें बंद हो गईं। शिमला में सबसे ज्यादा 17 सड़कें बंद हुईं, इसके बाद कांगड़ा में छह, ऊना में तीन, लाहौल और स्पीति में दो और कुल्लू और चंबा जिलों में एक-एक सड़क बंद हुई। छह ट्रांसफार्मर भी बाधित हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited