Vanadium in Gujarat: गुजरात में मिला बेहद दुर्लभ मेटल वैनेडियम, बदल देगा देश की किस्मत
तलछटों पर शोध करने वाले भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने सबसे पहले वैनेडियम के संभावित नए स्रोत की सूचना दी।
गुजरात में मिला वैनेडियम
Vanadium Found in Gujarat: कई उद्योगों में एक महत्वपूर्ण कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होने वाला बेहद दुर्लभ वैनेडियम गुजरात में मिला है। खंभात की खाड़ी से जमा किए गए तलछट के नमूनों में यह पाया गया है, जो गुजरात में अलंग के पास अरब सागर में खुलती है। खास बात यह है कि इस बेशकीमती खनिज का इस्तेमाल स्टील को मजबूत करने और बैटरी बनाने के लिए किया जाता है। यह भारत में बेहद दुर्लभ है।
जीएसआई ने किया है शोध
तलछटों पर शोध करने वाले भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने सबसे पहले वैनेडियम के संभावित नए स्रोत की सूचना दी। 'नेचर' पत्रिका में प्रकाशित एक लेख में जीएसआई, मैंगलोर के समुद्री और तटीय सर्वेक्षण प्रभाग (एमसीएसडी) के एक शोधकर्ता बी गोपकुमार ने कहा कि यह भारत के अपतटीय तलछट में वैनेडियम की मौजूदगी की पहली रिपोर्ट है।
इसका उत्पादन बेहद महंगा
प्राकृतिक रूप से अपने शुद्ध रूप में दुर्लभ रूप से पाया जाने वाला वैनेडियम 55 से अधिक विभिन्न खनिजों में मौजूद होता है, जिससे इसका उत्पादन बेहद महंगा हो जाता है। खंभात की खाड़ी में यह टिटानोमैग्नेटाइट नामक खनिज में पाया गया है, जो पिघले हुए लावा के तेजी से ठंडा होने पर बनता है। जीएसआई के वैज्ञानिकों ने कहा कि खंभात की खाड़ी में वैनैडीफेरस टाइटैनोमैग्नेटाइट संभवतः दक्कन बेसाल्ट से मुख्य रूप से नर्मदा और तापी नदियों से निकला है। वैज्ञानिकों ने खंभात की खाड़ी में तलछट से 69 नमूने एकत्र किए थे।
रक्षा और एयरोस्पेस के लिए एक महत्वपूर्ण कच्चा माल
वैनेडियम रक्षा और एयरोस्पेस जैसे रणनीतिक क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कच्चा माल है। टाइटेनियम और एल्यूमीनियम के वैनेडियम युक्त मिश्र धातुओं का उपयोग जेट इंजन घटकों और उच्च गति वाले एयरफ्रेम में किया जाता है। इनके अलावा, इस धातु का उपयोग ऊर्जा भंडारण और महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक घटकों को बनाने में भी किया जाता है। इसका इस्तेमाल ऐसी मिश्र धातुएं बनाने के लिए किया जाता है जो संक्षारण, घिसाव और उच्च तापमान के प्रति प्रतिरोधी होती हैं। इसका उपयोग वैनेडियम रेडॉक्स फ्लो बैटरी बनाने के लिए भी किया जाता है, जो बड़े पैमाने पर ऊर्जा भंडारण के लिए उपयोगी हैं। इस धातु की मौजूदगी के निशान अब तक अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और महाराष्ट्र में पाए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited