Traffic Advisory: दिल्ली-NCR में कई रूटों पर हुआ डायवर्जन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर

Traffic Advisory Independence Day: 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। 12 अगस्त मध्य रात्रि से उत्तरी और मध्य दिल्ली की आठ सड़कों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा।

Traffic Advisory Independence Day

Traffic Advisory Independence Day: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अनुसार, फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर 12 अगस्त मध्य रात्रि से उत्तरी और मध्य दिल्ली की आठ सड़कों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

ट्रफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रतिबंध सुबह 4 बजे से 11 बजे के बीच लागू रहेंगे। बताया गया कि नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक रविवार को निर्धारित समय के बीच आम जनता के लिए बंद रहेगा।

गीता कॉलोनी और पुराना लोहे का पुल भी बंद

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा। निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच भारी वाहनों की आवाजाही 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

End Of Feed