मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, रीवा में बस और ट्रॉली के बीच टक्कर में 15 की मौत, कई घायल

Madhya Pradesh Bus Accident: ​​​जिला कलेक्टर ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

rewa bus accident

रीवा में बस के पलटने से 15 की मौत; 40 घायल।

मुख्य बातें
  1. मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा
  2. रीवा में बस और ट्रॉली के बीच टक्कर में 15 लोगों की मौत
  3. हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख

Madhya Pradesh Bus Accident: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में एक बस और ट्रॉली ट्रक के बीच हुई टक्कर में जहां कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। वहीं पुलिस ने घटना के बारे में बताते कहा कि कुछ राहगीरों ने उन्हें इस हादसे की सूचना दी, जिसके बाद सोहागी पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द ही बचाव अभियान शुरू किया और क्षतिग्रस्त बस में फंसे खून से लथपथ यात्रियों को बाहर निकाला।

रीवा में बस और ट्रॉली के बीच टक्कर में 15 लोगों की मौत

सके बाद घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए तोंथर सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि बस में सवार यात्री दिवाली समारोह में हिस्सा लेने के लिए घर जा रहे थे। वहीं रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि ऐसा लगता है कि सामने वाले ट्रक से ट्रॉली ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से बस ने टक्कर मार दी। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोग यहां हैं। बचाव कार्य किए गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि इस घटना में 15 लोगों की मृत्यु हुई हैं। बाकी घायलों की स्थिति ठीक है और उनका इलाज जारी है। मामले में जांच जारी है।

हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुखवहीं एमपी के सीएमओ ने बताया कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस-ट्रॉली ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। साथ ही कहा कि यात्रियों के पार्थिव शरीर को प्रयागराज लेकर आएगी मध्य प्रदेश सरकार। साथ ही कहा कि घायल यात्रियों का इलाज कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है। एमपी के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़ उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited