तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस, 19 घायल; बचाव कार्य जारी

Bagmati Express: तमिलनाडु में भीषण रेल हादसे में मैसूर से दरभंगा जाने वाली बागमती एक्स्प्रेस एक खड़ी ट्रेन से टकरा गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।

मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से बड़े ट्रेन हादसे में मैसूर से दरभंगा जाने वाली बागमती सुपरफास्ट एक्स्प्रेस खड़ी ट्रेन से टकरा गई। हादसे के कारण ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 19 लोगों के घायल होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम तमिलनाडु के चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मैसूरु-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक मालगाड़ी से टकरा जाने से 19 यात्री घायल हो गए। यह घटना दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन के अंतर्गत पोन्नेरी और कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशनों के बीच चेन्नई-गुडूर सेक्शन पर रात करीब 8:30 बजे घटी, जिसके कारण यात्री ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है।

ट्रेन में सवार से 1360 यात्री

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय निवासी लोकेश ने बताया कि वास्तविक स्थान कावराईपेट्टई है। एक यात्री ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हम स्थानीय निवासी बचाव कार्य में सहायता करने आए हैं और अधिकारी भी मौजूद हैं। तिरुवल्लूर पुलिस के अनुसार, पेराम्बूर से होकर जा रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) तिरुवल्लूर के पास कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर टी प्रभुशंकर ने बताया कि यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। उसमें करीब 1360 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही हम तुरंत मौके पर पहुंच गए।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने राहत और बचाव कार्य के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बचाव अभियान बिना देरी के आगे बढ़े। उनके आदेशों का पालन करते हुए, हमने सुनिश्चित किया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 19 लोग घायल हुए, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है। हम बचाए गए यात्रियों की सेहत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सीएम के आदेश पर पके हुए भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हमने उन यात्रियों के लिए भी परिवहन की व्यवस्था की है जो चेन्नई तक अपनी यात्रा जारी रखना चाहते हैं।
End Of Feed