Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित

Train Accident in Telangana: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी दुर्घटना के चलते यात्रियों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। तेमालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण वहां 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की ग्यारह बोगी पटरी से उतर गई।

Breaking News: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण वहां 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एससीआर के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे राघवपुरम और रामागुंडम के बीच पटरी से उतर गए।

गाजियाबाद से काजीपेट जा रही थी मालगाड़ी

तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की ग्यारह बोगी पटरी से उतर गई, जिससे कई ट्रेनों के आगमन में भारी रुकावट आई है। गाजियाबाद से काजीपेट तक लोहे की कॉइल लेकर जा रही एक मालगाड़ी पेद्दापल्ली जिले में राघवपुर और कन्नाल के बीच पटरी से उतर गई और इस के ग्यारह बोगी पटरी से गिर गए।

मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित

इस दुर्घटना के चलते दिल्ली और चेन्नई की मुख्य रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और दोनों तरफ ट्रेनें रुक गईं। सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ियां जहां-तहां ट्रैक पर फंसी रहीं। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मार्ग को खोलने के उपाय किये जा रहे हैं।

End Of Feed