Train Accident in Bihar Updates: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बक्सर में पटरी से उतरी, 4 की मौत, 70 घायल, कई की हालत गंभीर, एम्स में भर्ती
नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे में मरने वाले कहां के थे
नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे में दुर्घटना में 04 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है जिसमें 02 महिला असम की तथा 01 पुरुष किशनगंज के रहने वाले हैं तथा करीब 75 से 80 व्यक्ति घायल हैं जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है जिसमे बक्सर सदर अस्पताल में 12, डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में 02 रघुनाथपुर पीएचसी में 33, आरा में 04, जगदीशपुर में 04 तथा पटना में 23 लोगों का ईलाज चल रहा है।नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसा बहुत ही पीड़ादायक- मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नई दिल्ली से असम जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बिहार के बक्सर में डीरेल होने की खबर बेहद पीड़ादायक है। इस भयावह हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है।कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर मुमकिन मदद पहुंचाए। जून 2023 की बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ये डीरेल होने का दूसरा बड़ा हादसा है। रेल मंत्रालय व केन्द्र सरकार की जवाबदेही तय होनी चाहिए।नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसा: रेल मंत्री ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हुआ
दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए। टेलीविजन के फुटेज में दिखाया गया कि एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस बल के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 70 यात्री घायल हो गए, उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना एम्स ले जाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि हम ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता करेंगे। उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच कर ली गई है। 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी और इसे करीब 33 घंटे की यात्रा के बाद कामाख्या पहुंचना था। स्थानीय निवासी हरि पाठक ने बताया कि ट्रेन सामान्य रफ्तार से आ रही थी लेकिन तभी हमें तेज आवाज सुनाई दी और ट्रेन से घना धुंआ उठने लगा। हम देखने के लिए भागे कि हुआ क्या है। हमने देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है और एसी कोच सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मुझे जैसे ही इसकी खबर मिली मैंने तुरंत रेल मंत्री, NDRF, SDRF, बिहार के मुख्य सचिव, ज़िलाधिकारी आदि अधिकारियों को सूचना दी। मैं लोगों से अपील करुंगा की वे बड़ी संख्या आएं और पीड़ित लोगों की मदद करें। इस घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। चौबे ने कहा कि भयावह दृश्य है। यहां की जनता ने जिस प्रकार से राहत बचाव कार्य में सहयोग किया वह सराहनीय है। यहां के लोगों ने हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, जिलाअध्यक्ष को जानकारी दी। मैंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री के कार्यलय तक जानकारी दी। राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है। आसपास के अस्पतालों को जानकारी दी गई। रेलवे की टीम आ चुकी है, हम परिचालन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं। जांच पड़ताल चल रही है।बक्सर के जिला अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है- असम सीएम
असम के सीएम ऑफिस ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय रघुनाथपुर में ट्रेन संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण पटरी से उतरने की घटना पर बारीकी से नजर रख रहा है और वह बक्सर के जिला अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 के पटरी से उतरने की खबर मिली है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं।नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरे
नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे पर बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा...
कई की हालत गंभीर, एम्स में भर्ती
बक्सर आरा के बीच नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद गंभीर रूप से घायल मरीजों को लेकर कई एंबुलेंस ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस एम्स पहुंचा है। एम्स में बीट बेड रिजर्व किया गया है डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और कई घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है वहीं 90 के आस पास लोग घायल है जिसका इलाज पटना से लेकर अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है।नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया-क्या हुआ था
NDRF द्वारा मौके पर बचाव अभियान जारी
सामने आई हादसे वाली नार्थ ईस्ट ट्रेन की अंदर की वीडियो
फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक विशेष ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची
ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बोले- 21 बोगियां डिरेल हुई हैं, 4 की मौत
घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल भेजा गया
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। रेलवे ने आधिकारिक तौर पर हताहतों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन घटनास्थल पर राहत-बचाव में लगे कर्मियों ने बताया कि चार लोग ऐसे निकाले गए, जिनकी सांसें नहीं चल रही थीं बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल भेजा गया।Helpline Number हुए जारी
PNBE - 9771449971DNR - 8905697493ARA - 8306182542COML CNL - 7759070004आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जारी अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर :पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :97948 494618081206628पंडित दीन दयाल उपाध्याय कमर्शियल कंट्रोल : 8081212134केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने फोन पर हालात का जायजा लिया
वहीं हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने संसदीय क्षेत्र बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया, घटना को दुखद बताते हुए केंद्रीय मंत्री चौबे ने कहा कि राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे हैं..उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी फोन पर निर्देशित किया कि वे वहां पहुंचकर हर संभव मदद उपलब्ध कराए।इस ट्रेन के 6 डिब्बे डिरेल हुए हैं
बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक इस ट्रेन के 6 डिब्बे डिरेल हुए हैं वहीं अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही इस ट्रेन हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, करीब 20 घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है बाकी, घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में हो रहा है।नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई
बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आ रही है नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। ट्रेन संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार से कामाख्या तक जा रही थी बिहार के बक्सर में ये ट्रेन हादसे का शिकार हो गई।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited