Jharkhand Train Accident :झारखंड में हावड़ा-मुम्बई ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतरीं, 2 की मौत, 100 से ज्यादा घायल-Video

Train Accident in Jharkhand: हावड़ा- मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप मंगलवार सुबह हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में 2 की मौत हो गई वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।

झारखंड के राजखरसावां के पास हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त

मुख्य बातें
  • हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
  • ट्रेन के ये डिब्बे पास ही में मालगाड़ी से जा टकराए
  • हादसे में 2 की मौत हो गई वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं
Howrah Bombay Mail Accident in Jharkhand: हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर रेल हादसे की खबर सामने आई बताया जा रहा है कि झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेड़ा में 30 जुलाई की सुबह रेल दुर्घटना की सूचना मिली इस दुर्घटना में हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 और एक मालगाड़ी शामिल है। हादसे में 2 की मौत हो गई वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टाटानगर से चलकर जैसे ही हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन बड़ा बम्बो से आगे निकली कि अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी, ये एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर एक माल गाड़ी से टकरा गईं घटना सुबह करीब 3.45 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
एसईआर के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने कहा कि पास में ही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना हुई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी।
End Of Feed