Train Accident: बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरीं, 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Train Accident in Bihar: बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा हो गया है, दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं।

नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई ये हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन चलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर के पास सामने आया है, इस दुर्घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। ट्रेन संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार से कामाख्या तक जा रही थी वहीं बिहार के बक्सर में ये ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद से हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हो गया है।

ट्रेन आनंद बिहार से कामाख्या जा रही थी, जब ये हादसा हुआ तो ट्रेन बक्सर से आरा की ओर निकली थी, पूर्व मध्य रेलवे जोन ने बताया कि दुर्घटना राहत वाहन मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है।

हादसे सूचना मिलने के तुरंत बाद डीआरएम दानापुर से घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं, राहत और बचाव कार्य शुरू हो चुका है वहीं बक्सर प्रशासन के मुताबिक दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों को तैयार रखें।

End Of Feed