चलती ट्रेन के डिब्बे से निकलने लगा धुआं, आग से पहले ही उतरकर भागे घबराए पैसेंजर्स

Smoke Detected in Train: ओडिशा के बेरहामपुर में डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस में चलती ट्रेन से धुआं निकलने के बाद यात्री घबरा गए और चेन पुलिंग करकर नीचे उतरे।

चलती ट्रेन के डिब्बे से निकलने लगा धुआं

ओडिशा के बेरहामपुर में ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में धुआं निकलने के बाद डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के यात्रियों में दहशत फैल गई, बताया जाता है कि धुएं का पता चलने के बाद यात्रियों ने चेन खींच ली। इस घटना से दहशत में आए यात्री ट्रेन रूकने के बाद नीचे उतर आए और उन्होंने ट्रेन का नजारा देखा।

वहीं इस मामले पर रेलवे अधिकारी का बयान सामने आया है उसके मुताबिक- 'धुआं किसी दुर्घटना के कारण नहीं बल्कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण था क्योंकि एक बोरी कोच के पहिए में फंस गई थी। हमने बोरी को पहिए से हटा दिया है और आग बुझाने वाले यंत्र का भी इस्तेमाल किया है। ट्रेन लगभग 15-30 मिनट तक रुकी रही। ब्रह्मपुर स्टेशन पर गहन जांच की जाएगी।'

ओडिशा के ब्रह्मपुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के एक डिब्बे में ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकल गया, क्योंकि एक बोरा डिब्बे के पहिए में फंस गया था।

End Of Feed