बंगाल में थम नहीं रही हिंसा, रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर पथराव के बाद हावड़ा-बर्धमान रूट पर ट्रेनों का संचालन बंद

West Bengal Violence : बंगाल की हिंसा पर भाजपा सत्तारूढ़ ममता सरकार पर हमलावर है। भाजपा का आरोप है कि बंगाल में हुई हालिया हिंसा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा रचे गए एक सुनियोजित षड्यंत्र का परिणाम थी और उनके इस्तीफे की मांग की।

रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर पथराव के बाद ट्रेनों का संचालन बंद।

West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल में हिंसा थम नहीं रही है। रामनवमी के मौके पर हावड़ा, हुगली सहित कई जगहों पर शुरू हुआ हिंसा का दौर अभी जारी है। ऐसा लगता है कि उपद्रवियों में कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है। वे पत्थरबाजी पर उतारू हैं। पत्थरबाजी की एक और घटना सोमवार को रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मिरोन ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल एवं मेल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है।

ममता ने अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपील की

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘हिंदू भाइयों’से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का आह्वान करते हुए दावा किया कि बृहस्पतिवार को जब देश हनुमान जयंती मना रहा होगा तो राज्य में एक और दौर की हिंसा का षड्यंत्र है। ममता ने दावा किया कि हिंसा भड़काने के लिए त्योहार खत्म होने के पांच दिन बाद भी हथियार और बम रखने वाले राजनीतिक कार्यकर्ता अल्पसंख्यक क्षेत्रों में जानबूझकर रामनवमी की शोभायात्रा निकाल रहे हैं।

End Of Feed