ट्रेन का टीटी बना गुंडा! बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में यात्री को जमकर पीटा, VIDEO देख खौल उठेगा खून

TT Becomes Goon: यात्री ये सवाल करता रह गया कि मेरी कोई गलती है क्या? बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का टीटी अपनी गर्मी दिखाता रहा। चलती ट्रेन में उसने यात्री को कई थप्पड़ जड़ दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में इस टीटी की गुंडागर्दी सामने आई तो सवाल उठने लगे।

टीटी ने यात्री को बेरहमी से पीटा।

जोर का तमाचा... टीटी के वेश में ये गुंडा यात्री से खड़े होने के लिए बोल रहा है- 'खड़ा हो, खड़ा हो, खड़ा हो...' यात्री ने पूछा, 'कोई गलती है मेरी?' इतने में टीटी ने फिर से एक थप्पड़ जड़ दिया। ट्रेन में बैठे दूसरे यात्री ने पूछा- 'मार क्यों रहे हैं?' पिट रहे यात्री ने फिर पूछा, 'मेरी कोई गलती है सर?' इतने में टीटी ने यात्री के गले में लपेटा गमछा पकड़ लिया और उसे खींचने लगा। इतने में एक महिला की आवाज सुनाई दी, 'सर जाने दीजिए हो गया न, ऐसा मत कीजिए।' मगर टीटी को न जाने किस बात का अहंकार था कि वो यात्री को पीटता रहा।

चलती ट्रेन में टीटी की गुंडागर्दी

ये वाकया उत्तर प्रदेश के बरौनी से लखनऊ आ रही ट्रेन बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (15203) का है। चलती ट्रेन में प्रकाश नाम के टीटीई ने एक यात्री को बेरहमी से पीटता रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच टीटी यात्रियों की चेकिंग कर रहा था। टीटी का वीडियो जब वायरल हुआ तो प्रशासन ने गुंडागर्दी करने वाले इस टीटी को निलंबित कर दिया। ये बताया गया है कि सोशल मीडिया पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में टीटीई द्वारा एक यात्री को थप्पड़ मारने के मामले में टीटीई को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है और संबंधित भारतीय रेलवे के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। अब इस मामले ने सियासी मोड़ ले लिया है।

स्वाति मालीवाल ने उठाया सवाल

राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा कि 'हम कितना ही वंदे भारत का जश्न मना लें, भारत की रेलवे तब सुधरेगी जब देश का गरीब आदमी आरामदायक और इज्जत से यात्रा कर पाएगा। ये वीडियो देख खून खौलता है। माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी कृपया मामले का संज्ञान लें और इस TC पर सख्त कार्यवाही करें। ट्रेन नंबर - 15203'

End Of Feed