देश के किसी भी कोने से रामेश्‍वरम धाम आना होगा और भी आसान, पंबन ब्रिज पर फिर से दौड़ेगी ट्रेन

वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज का निर्माण कार्य का शुभारंभ पीएम मोदी ने 2019 में किया था। कोरोना काल में काम पर असर पड़ा था और इसके निर्माण में देरी हो गई...

लगभग तैयार हुआ पंबन ब्रिज

Pamban Bridge Rameshwaram Dham: अगर आप रामेश्वरम धाम जाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब देश के किसी भी कोने से रामेश्वरम धाम पहुंचना आसान हो जाएगा। पंबन ब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है। करीब 400 मीटर ब्रिज का काम और बचा हुआ है जो जून 2024 तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद यहां से ट्रेन फिर से ब्रिज पर दौड़ेगी और समुद्र के बीच से गुजरती हुई ट्रेन में बैठे यात्रियों का सफर रोमांच से भरा होगा। यहां तक ट्रेनों को पहुंचाने के लिए समुद्र पर बन रहा वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज जल्‍द तैयार हो जाएगा, जिसके बाद आवागमन आसान हो जाएगा। देशभर के कोने-कोने से लोग रामेश्‍वरम अब ट्रेन से पहुंच सकेंगे। यहां तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए समुद्र पर पंबन ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जो बनकर लगभग तैयार हो गया है। ट्रेनों का संचालन इसी साल शुरू हो जाएगा।

सी लिफ्ट ब्रिज का निर्माण कार्य 2019 में शुरू

वर्टिकल सी लिफ्ट ब्रिज का निर्माण कार्य का शुभारंभ पीएम मोदी ने 2019 में किया था। कोरोना काल में काम पर असर पड़ा था और इसके निर्माण में देरी हो गई, लेकिन अब यह ब्रिज बनकर लगभग तैयार गया है। पंबन ब्रिज पर ट्रेन से दूरी 2.08 किमी. है। kms है, 1.5 किमी. का काम पूरा हो चुका है। 44 मीटर का काम बचा जो जून महीने तक पूरा हो जाएगा। रेलवे ने नए पुल के निर्माण में स्टेनलेस स्टील मजबूती, मिश्रित स्लीपर और लंबे समय तक चलने वाली पेंटिंग प्रणाली जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को का इस्‍तेमाल किया है।

पंबन ब्रिज

545 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा तैयार

यह ब्रिज 2.08 किमी लंबा होगा। पुराने पुल की तुलना में नया पुल तीन मीटर ऊंचा और समुद्र तल से 22 मीटर ऊंचा है। इसमें 18.3 मीटर के 100 स्पैन और 63 मीटर का एक नेविगेशनल स्पैन होगा। यह समुद्र तल से 22 मीटर की नेविगेशनल एयर क्लीयरेंस के साथ मौजूदा पुल से 3 मीटर ऊंचा होगा। इस वर्टिकल ब्रिज के निर्माण 545 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की लागत आ रही है।

End Of Feed