UP IAS Transfer: यूपी में 14 IAS अफसरों के तबादले, सुहास एल वाई की जगह मनीष वर्मा बने गौतमबुद्ध नगर के नए DM
UP administrative reshuffle: यूपी सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सचिव खेल कूद व महानिदेशक युवा कल्याण बनाया गया है।
यूपी आईएएस ट्रांस्फर (प्रतीकात्मक फोटो)
UP IAS: जौनपुर के डीएम मनीष वर्मा को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया है, नोएडा, सुल्तानपुर, जौनपुर और बलिया के जिलाधिकारी भी बदल गए वहीं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
अनुज झा को जौनपुर के डीएम की जिम्मेदारी दी गई है, शामली जिलाधिकारी को सुल्तानपुर ट्रांसफर किया गया है, मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त निदेशक उद्योग की भी जिम्मेदारी दी गई है। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के एसीयू रविंद्र सिंह को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया।
IAS Transfers List
IAS Transfers List
सुल्तानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को अपर महानिदेशक स्टांप रजिस्ट्रेशन बनाया गया है। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा संतोष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर अक्षत वर्मा को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज तथा प्रतीक्षारत प्रणय सिंह को अपर आयुक्त प्रशासन गन्ना की जिम्मेदारी दी गई है। राजेश कुमार निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाए गए, रविंद्र कुमार डीएम शामली बनाए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited