कांग्रेस ने संविधान को बनाया निजी जागीर, मुस्लिम महिलाओं को रखा अधिकारों से वंचित...राज्यसभा में अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें

अमित शाह ने कहा, कोई यह न समझे कि हमारा संविधान अन्य देशों के संविधान की नकल है, हमने अन्य संविधानों से अच्छी बातें ली हैं, पर अपनी परंपराओं को नहीं छोड़ा।

Amit Shah

राज्यसभा में अमित शाह

Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में आज संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के विकास कार्यों को गिनाया। साथ ही बताया कि मोदी सरकार में किस तरह संविधान के तहत नए कानून भी बनाए गए। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। हालांकि शाह का भाषण कांग्रेस को रास नहीं आया और उसने जमकर भी हंगामा किया। जानिए अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें।

अमित शाह ने क्या-क्या कहा

  • संसद के दोनों सदनों में संविधान को लेकर जो चर्चा हुई, वह देश की युवा पीढ़ी के लिए आने वाले समय में शिक्षाप्रद साबित होगी।
  • अनेक तानाशाहों के गुमान और अभिमान को दूर करने का काम देश की जनता ने किया है, लोकतांत्रिक तरीके से किया है।
  • कोई यह न समझे कि हमारा संविधान अन्य देशों के संविधान की नकल है, हमने अन्य संविधानों से अच्छी बातें ली हैं, पर अपनी परंपराओं को नहीं छोड़ा। संविधान ने लोकतंत्र की जड़ें मजबूत कीं, रक्त की एक बूंद गिरे बिना सत्ता का हस्तांतरण हुआ।
  • हमारे देश की जनता और हमारे संविधान ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो कहते थे कि हम कभी आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो पाएंगे...आज हम 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हमने ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है।
  • हमारे पीएम तो कहते हैं कि मैं प्रधानमंत्री नहीं, मैं प्रधानसेवक हूं। और एक कहते थे कि मेरे पर मुकदमा नहीं हो सकता, मैं शासक हूं।
  • कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए कभी काम नहीं किया, मोदी सरकार उनके उत्थान में मदद कर रही है।
  • कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया, कांग्रेस संविधान पर छल करती है। कांग्रेस ने संविधान को निजी जागीर बनाया।
  • कांग्रेस ने केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए वर्षों तक मुस्लिम महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित रखा।
  • मोदी सरकार ने देश को गुलामी की मानसिकता से मुक्त कराया।
  • कांग्रेस चुनाव हार गई क्योंकि लोगों को पता चल गया कि वे संविधान की नकली प्रतियां ले जा रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited