बिजली करंट से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कई कर्मचारियों समेत 15 की मौत, चमोली में ट्रांसफार्मर फटने से हुआ हादसा

उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे बिजली की करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई। सभी नमामि गंगे परियोजना में काम करने वाले कर्मचारी थे।

बिजली करंट से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कर्मचारी की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले में बिजली की करंट लगने से 15 लोग की मौत हो गई है। बीती रात नमामि गंगे परियोजना में कार्यरत कई कर्मचारियों की करंट लगने से मौत हुई। आज 11:30 बजे करीब बिजली की लाइन पर कार्य करते वक्त बिजली संपूर्ण परिसर में फैल गई इसकी वजह से कई लोग करंट की चपेट में आ गए।

वी. मुरुगेसन ADG लॉ &ऑर्डर देहरादून ने कहा कि करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं। जांच जारी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं। घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

End Of Feed