Uttarkashi Tunnel Rescue Updates: जज्बे की हुई जीत, एक के बाद एक मजदूर आए बाहर, रेस्क्यू सफल

Uttarkashi Tunnel Rescue : सुरंग में श्रमिकों तक रास्ता बनाने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग हुई लेकिन इसके खराब होने के बाद मैनुअल ड्रिलिंग और 'रैट होल माइनिंग' का सहारा लिया गया। सुरंग में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान में विदेश से आए एक्सपर्ट्स ने भी मदद की है।

टनल से निकाले जा रहे श्रमिक।

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला जा रहा है। एक के बाद एक मजदूर बाहर आने लगे हैं। अब स्ट्रेचर के सहारे मजदूर बाहर आने लगे हैं। सुरंग से पहली एंबुलेंस बाहर निकली है। सुरंग में लगी पाइप से एक-एक श्रमिक को बाहर निकाला जाएगा।

12 नवंबर को हुआ था हादसा

टनल के बाहर गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। सुरंग के मुहाने पर कई एंबुलेंस मौजूद हैं। 41 श्रमिक गत 12 नवंबर को सुरंग के एक हिस्से के ढहने से उसमें दब गए थे। इसके बाद उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे और इस प्रयास में आज सफलता मिली। सुरंग में श्रमिकों तक रास्ता बनाने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन से ड्रिलिंग हुई लेकिन इसके खराब होने के बाद मैनुअल ड्रिलिंग और 'रैट होल माइनिंग' का सहारा लिया गया। सुरंग में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान में विदेश से आए एक्सपर्ट्स ने भी मदद की है।

मलबा निकालने की तस्वीर सामने आईं

इससे पहले टनल के अंदर से मलबा निकालने की तस्वीर सामने आईं। ट्रॉली की मदद से पाइप से मलबा निकाल गया। सिलक्यारा सुरंग में श्रमिकों के बहुत नजदीक पहुंची रेस्क्यू टीम। टनल के बाहर श्रमिकों की आवाज सुनाई दी। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग का काम भी लगातार जारी है।

End Of Feed