Trekking Incident: उत्तरकाशी ट्रैकिंग दुर्घटना में तीन जीवित बचे लोग और पांच ट्रेकर्स के पार्थिव अवशेषों को निकाला गया -Video

Sahastra Tal Uttarkashi Trekking Incident: उत्तरकाशी में ट्रैकिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए ट्रेकर्स को हेलीकॉप्टर के जरिए बचाया गया, साथ ही पांच ट्रेकर्स के पार्थिव अवशेषों को सफलतापूर्वक निकाला गया है।

उत्तरकाशी में ट्रैकिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए ट्रेकर्स को हेलीकॉप्टर के जरिए बचाया गया

Sahastra Tal Uttarkashi Trekking INcident: भारतीय वायुसेना (IAF) हेलीकॉप्टरों ने उत्तरकाशी के सहस्त्र ताल में ट्रेकिंग करते समय खराब मौसम में फंसे 15 ट्रेकर्स में से तीन जीवित बचे लोगों और पांच ट्रेकर्स के पार्थिव अवशेषों को सफलतापूर्वक निकाला है।अधिक ऊंचाई और ऊबड़-खाबड़ इलाके के कारण, दो हल्के वजन वाले चीता हेलीकॉप्टरों द्वारा उच्च भूमि से बेस कैंप तक और फिर मध्यम लिफ्ट Mi 17 V5 हेलीकॉप्टरों के साथ निकटतम चिकित्सा केंद्र तक बचाव कार्य किया गया।

तीन शेरपाओं और चार ट्रेकर्स के पार्थिव अवशेषों को गुरूवार यानी 6 जून को निकाला जाएगा।

बताते हैं कि इस बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम 10 लोगों तक पहुंचने में सफल रही, वहीं तीन शेरपाओं और चार ट्रेकर्स के पार्थिव अवशेषों को 6 जून को निकाला जाएगा।

End Of Feed