अब अहमदाबाद से कनेक्ट हुआ अयोध्या एयरपोर्ट, सप्ताह में 3 दिन उड़ान, CM योगी-सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी
Flight Srervice to Ayodhya: अहमदाबाद और अयोध्या दोनों शहरों के बीच हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। आने वाले दिनों में अयोध्या एयरपोर्ट को देश के बाकी हवाई अड्डों से जोड़ा जाएगा।
अहमदाबाद-अयोध्या के बीच हवाई सेवा की हुई शुरुआत।
Ayodhya News: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या एयरपोर्ट को देश के बाकी हिस्सा से जोड़ा जा रहा है। दिल्ली से फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद अब इस राम नगरी को अहमदाबाद से जोड़ा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या एवं अहमदाबाद के बीच हवाई यात्रा सेवा की शुरुआत की। दोनों शहरों के बीच हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। आने वाले दिनों में अयोध्या एयरपोर्ट को देश के बाकी हवाई अड्डों से जोड़ा जाएगा।
सीआईएसफ के हवाले सुरक्षा
अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के 150 से अधिक सशस्त्र सुरक्षा कमांडो संभालेंगे। आधिकारिक ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस आश्य की मंजूरी दी। ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्याधाम’ केंद्रीय बल के विशेष विमानन सुरक्षा समूह (एएसजी) की सुरक्षा वाला देश का 68वां नागरिक हवाई अड्डा है।
पीएम मोदी ने किया हवाईअड्डे का उद्घाटन
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआईएसएफ अयोध्या हवाई अड्डे को आतंकवाद विरोधी और विध्वंस रोधी सुरक्षा प्रदान करेगा। इस हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 30 को किया। सूत्रों ने बताया कि बल यात्रियों और उनके सामान की जांच करेगा और पूरे हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा जैसा कि वह अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर करता है।
चरणबद्ध तरीके से हो रहा हवाईअड्डे का निर्माण
उन्होंने बताया कि अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा एक डिप्टी कमांडेंट रैंक के अधिकारी की कमान के तहत 150 से अधिक सीआईएसएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टुकड़ी को मंजूरी दी गई है। इस हवाई अड्डे का विस्तार चरणबद्ध तरीके से कुल 821 एकड़ भूमि पर होना है। ‘पीटीआई-भाषा’ ने पिछले साल खबर दी थी कि अयोध्या में बने हवाई अड्डे पर खतरे की आशंका को देखते इसकी सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे सौंपी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आखिर क्यों CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे वकील होते हुए भी नहीं आते थे सुप्रीम कोर्ट, खुद चीफ जस्टिस ने बताया
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और शूटर बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
हरियाणा: कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निकाला, खुद को प्रवक्ता बताकर कर रहे थे बयानबाजी
Kishtwar Encounter: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, एक पैरा ट्रूपर शहीद, 3 जवान घायल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीईएसएल के ‘ईवी एज ए सर्विस’ प्रोग्राम का अनावरण किया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited