जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट

यूएसबीआरएल भारतीय रेलवे द्वारा सफलतापूर्वक पूरी की गई परियोजनाओं में सबसे चुनौतीपूर्ण है। यह संभवतः दुनिया में अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रेल लिंक है जो खतरनाक पहाड़ों, नदियों और कठिन भौगोलिक स्थितियों और मौसम के बीच इतनी लंबी दूरी तक बनाया गया है।

कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ पूरा (फोटो- @radionews_jammu)

मुख्य बातें
  • कटरा-बडगाम ट्रैक पर ट्रायल रन पूरा
  • 18 कोच वाली ट्रेन का हो रहा था ट्रायल
  • आज हुआ आखिरी ट्रायल

जम्मू कश्मीर में रेलवे को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच वाली ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो गया है। अब इस ट्रैक पर 18 कोच वाली ट्रेन के दौड़ने का रास्ता साफ हो गया।

क्या बोली रेलवे

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा-बडगाम रेलवे ट्रैक पर ट्रायल रन रविवार को पूरा हो गया। कटरा रेलवे स्टेशन से 18 कोच वाली ट्रायल ट्रेन सुबह 8 बजे कश्मीर के लिए रवाना हुई। ट्रायल रन की निगरानी कर रहे रेलवे के अधिकारियों ने बताया, "18 कोच वाली ट्रायल ट्रेन अब बडगाम पहुंच गई है और इसके साथ ही यूएसबीआरएल पर अंतिम ट्रायल रन पूरा हो गया है।"

End Of Feed