Chenab Rail Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब रेल ब्रिज पर चलने लगी ट्रायल ट्रेन, देखिए वीडियो

Chenab Rail Bridge: चिनाब रेल पुल के निर्माण में कुल 30,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है। इस पुल का निर्माण 1486 करोड़ की लागत से किया गया है। यह 260 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति का सामना कर सकता है।

चिनाब रेल ब्रिज पर चलने लगी ट्रायल ट्रेन

Chenab Rail Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रनों का ट्रायल शुरू हो गया है। इस ट्रायल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक इंजन को ब्रिज पर चलते हुए देखा जा सकता है।

रेल मंत्री ने ट्वीट किया वीडियो

रेलवे अधिकारियों ने रविवार को रामबन जिले के संगलदान और जम्मू कश्मीर के रियासी के बीच नवनिर्मित चिनाब रेल पुल का निरीक्षण किया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पहली ट्रायल ट्रेन संगलदान से रियासी तक सफलतापूर्वक चली है, इसमें चिनाब ब्रिज को पार करना भी शामिल है। यूएसबीआरएल के लिए सभी निर्माण कार्य लगभग समाप्त हो चुके हैं, केवल सुरंग संख्या एक आंशिक रूप से अधूरी है।"

End Of Feed