श्री अहमद... लोकसभा में अतीक अहमद को दी गई श्रद्धांजलि, जानें क्या बोले स्पीकर

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है, संसदीय परंपरा के अनुसार, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया, इसी क्रम में माफिया अतीक अहमद को भी श्रद्धांजलि दी गई।

संसद का मॉनसून सत्र गुरुवार से शुरू हुआ, लोकसभा में दो वर्तमान सदस्यों रतन लाल कटारिया एवं बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर और अतीक अहमद समेत ग्यारह पूर्व सदस्यों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है इसमें आज पहले दिन गैंगस्टर अतीक अहमद को भी लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई है। वह फूलपुर से सांसद निर्वाचित हुआ था इससे पहले वह विधायक रहा था।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अंबाला संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद रतन लाल कटारिया (71) का निधन 18 मई चंडीगढ में हुआ। वह कई समितियों के सदस्य रहे थे वह हरियाण विधानसभा के भी सदस्य रहे।

अटकलें लगाई जा रही थीं कि अतीक अहमद को श्रद्धांजलि दी जाएगी या नहीं

गौर हो कि इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि अतीक अहमद को श्रद्धांजलि दी जाएगी या नहीं। वहीं स्पीकर ने अतीक अहमद के निधन पर भी शोक जताया। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'अतीक अहमद, यूपी के फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य थे। श्री अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य रहे। इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहे। श्री अतीक अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 को 60 वर्ष की आयु में प्रयागराज में हुआ।'

End Of Feed